ADVERTISEMENT

बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी अब गुरुवार की जगह बुधवार को होगी, NSE ने जारी किया सर्कुलर

NSE ने साफ किया है कि बैंक निफ्टी की सिर्फ वीकली एक्सपायरी ही बुधवार को होगी, लेकिन मंथली एक्सपायरी पहले की तरह गुरुवार को होगी.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी09:11 AM IST, 13 Jul 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी (Bank Nifty Weekly expiry) अब बुधवार को होगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एक्सपायरी के बदलावों का ऐलान किया है. NSE ने बताया है कि बैंक निफ्टी इंडेक्स की फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) की वीकली एक्सपायरी जो अबतक गुरुवार को होती थी, अब बुधवार को होगी.

4 सितंबर से लागू होंगे बदलाव

NSE ने बताया कि ये बदलाव 4 सितंबर, 2023 से लागू हो जाएगा. 4 सितंबर को सोमवार है, तो बुधवार की वीकली एक्सपायरी 6 सितंबर, 2023 को पड़ेगी. यानी जो भी मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स जिनकी एक्सपायरी गुरुवार को होनी है, वो 1 सितंबर, 2023 को रिवाइज होकर बुधवार को हो जाएंगे.

मंथली एक्सपायरी में कोई बदलाव नहीं

NSE ने साफ किया है कि बैंक निफ्टी की सिर्फ वीकली एक्सपायरी ही बुधवार को होगी, लेकिन मंथली एक्सपायरी पहले की तरह गुरुवार को होगी. यानी मंथली या तिमाही एक्सपायरी पहले की तरह ही होगी. अगर बुधवार को हॉलिडे होता है यानी मार्केट बंद रहता है, तब एक्सपायरी उसके एक दिन पहले होगी.

इसके अलावा, सर्कुलर के मुताबिक- बैंक निफ्टी की ट्रेडिंग साइकिल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बैंक निफ्टी के 4 वीकली एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट्स (मंथली कॉन्ट्रैक्ट को छोड़कर) होंगे. 3 मंथली एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट्स होंगे और 3 तिमाही (मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर साइकिल) एक्सपायरी होंगी.

मिडकैप सेलेक्ट की एक्सपायरी अब सोमवार को

इसके अलावा, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट (Nifty Midcap Select) की वीकली और मंथली दोनों ही एक्सपायरी अब बुधवार की जगह सोमवार को होगी. 16 अगस्त, 2023 से ये लागू हो जाएगा. 21 अगस्त पहला सोमवार होगा जब मिडकैप की एक्सपायरी होगी. अगर सोमवार को हॉलिडे है, तो इसके पहले ट्रेडिंग डे पर एक्सपायरी होगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT