ADVERTISEMENT

ऐतिहासिक ऊंचाई पर बाजार, निफ्टी 25,000 और सेंसेक्स 82,000 के पार

निफ्टी ने 25 सत्रों में 24,000 से 25,000 तक का सफर तय किया है. जबकि इंडेक्स को 5,000 अंक जोड़ने में लगभग 10 महीने लगे.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी09:17 AM IST, 01 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

निफ्टी ने आज नई ऐतिहासिक ऊंचाई को पार कर लिया है, निफ्टी 25,000 के स्तर के ऊपर खुला है. गुरुवार निफ्टी की शुरुआत ही 25,030.95 से हुई है.

निफ्टी ने 25 सत्रों में 24,000 से 25,000 तक का सफर तय किया है. जबकि इंडेक्स को 5,000 अंक जोड़ने में लगभग 10 महीने लगे. निफ्टी को 24,000 तक पहुंचने में 23 सत्र लगे थे, जबकि ये 89 कारोबारी सत्रों में 23,000 को पार कर पाया था. इसको 22,000 का स्तर छून में 63 सत्र ज्यादा लगे थे.

इस ऐतिहासिक ऊंचाई और दमदार तेजी के साथ ही निफ्टी अब 4 जून के निचले स्तर 21,281 से लगभग 4,000 अंक ऊपर है. निफ्टी के साथ ही सेंसेक्स ने भी नया लाइफ टाइम हाई बनाया है, सेंसेक्स ने भी 82,000 का स्तर पार किया है.

तीसरी सबसे तेज 1,000 अंकों की रैली

25 सेशन में 1,000 अंकों का ये सफर तीसरी सबसे तेज रैली है. इसके पहले 23,000 से 24,000 तक पहुंचने में निफ्टी ने 23 सेशन लिए थे, जो कि दूसरी सबसे तेज 1,000 अंकों की रैली थी. इसके पहले साल 2021 में 16,000 से 17,000 तक पहुंचने में निफ्टी को सिर्फ 19 सेशन लगे थे, जो कि अबतक की सबसे तेज 1,000 अंकों की रैली है

निफ्टी की ऐतिहासिक ऊंचाई के हमसफर

निफ्टी को जहां 1,000 अंकों का सफर तय करने में 25 सेशन लगे, वहीं 5,000 अंक जोड़ने में 10 महीने का वक्त लगा. 5,000 अंकों के सफर में RIL, ICICI बैंक, भारती एयरटेल टॉप कंट्रीब्यूटर रहे इन कंपनियों ने इस दौरान निफ्टी में 1,100 अंक जोड़े. 5,000 अंकों की रैली में बजाज ऑटो, BPCL, कोल इंडिया टॉप गेनर्स रहे.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT