ADVERTISEMENT

निफ्टी 50 से इन शेयरों की हुई विदाई, जानिए किसकी हुई एंट्री, पूरी डिटेल यहां?

अब डिवीज लैब्स और LTI माइंडट्री को निफ्टी 50 से निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल किया जाएगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:08 PM IST, 23 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की 50 बड़ी कंपनियों के इंडेक्स निफ्टी 50 में बदलाव हो गया है. NSE के मुताबिक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और ट्रेंट 30 सितंबर से निफ्टी 50 में डिवीज लैब्स और LTI माइंडट्री की जगह लेंगे.

अब डिवीज लैब्स और LTI माइंडट्री को निफ्टी 50 से निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल किया जाएगा. BEL और ट्रेंट को निफ्टी नेक्स्ट 50 से निफ्टी 50 में शामिल किया जाएगा.

इस साथ ही BHEL, JSW एनर्जी, मैक्रोटेक, NHPC और यूनियन बैंक को भी निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल किया जाएगा. जबकि बर्जर पेंट्स, कोलगेट, मैरिको, SBI कार्ड्स और SRF को निफ्टी नेक्स्ट 50 से बाहर रखा जाएगा.

FTSE ने सेमी-एनुअल इंडेक्स रिव्यु में बदलाव की घोषणा की

लार्ज कैप इंडेक्स

  • डिक्सन टेक, जिंदल स्टेनलेस, लिंडे इंडिया, मझगांव डॉक, ऑयल इंडिया, ओरेकल फाइनेंशियल मिडकैप इंडेक्स से लार्ज कैप इंडेक्स में आये

  • PB फिनटेक, फीनिक्स मिल्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स, RVNL, थर्मैक्स, टोरेंट पावर, UNO मिंडा भी मिडकैप इंडेक्स से लार्ज कैप इंडेक्स में आए

  • भारत डायनेमिक्स स्मॉलकैप इंडेक्स से लार्ज कैप इंडेक्स में आया

मिड कैप इंडेक्स

  • अदाणी विल्मर, पेटीएम, पेज इंडस्ट्रीज लार्ज कैप इंडेक्स से मिड कैप इंडेक्स में आ गए

  • टाटा एलेक्सी और UPL भी लार्ज कैप इंडेक्स से मिड कैप इंडेक्स में आ गए

  • सेंट्रल बैंक और GE T&D को मिडकैप इंडेक्स में शामिल किया गया

माइक्रो कैप इंडेक्स

माइक्रो कैप इंडेक्स में 82 भारतीय कंपनियों को शामिल किया गया, जिनमें AB मनी, गो फैशन, इंडिगो पेंट्स, शिपिंग कॉर्प और TCI शामिल हैं.

ऑल वर्ल्ड इंडेक्स

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र, BDL, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कोचीन शिपयार्ड, एंड्यूरेंस टेक को ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में शामिल किया गया

  • एस्कॉर्ट्स कुबोटा, GE T&D, टीएंडडी, हिताची एनर्जी, हुडको, IRB इंफ्रा डेवलपर्स को भी शामिल किया गया

  • KEI इंडस्ट्रीज, लॉयड्स मेटल्स और मोतीलाल ओसवाल को भी शामिल किया गया

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT