ADVERTISEMENT

NSE ने बैंक निफ्टी और निफ्टी मिड कैप सिलेक्ट डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए बदल दिए लॉट साइज

कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू की गणना के लिए, मार्च 2025 की एक महीने की अवधि के लिए अंडरलाइंग इंडेक्स के औसत क्लोजिंग प्राइस को को ध्यान में रखा गया है.
NDTV Profit हिंदीचारू सिंह
NDTV Profit हिंदी10:44 AM IST, 30 Mar 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इंडेक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के मार्केट लॉट साइज में संशोधन का ऐलान किया. एक्सचेंज ने बदलाव की जानकारी एक सर्कुलर जारी करके दी. फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) विभाग द्वारा जारी यह सर्कुलर, मार्केट रेगुलेटर SEBI के दिशानिर्देशों के अनुसार जारी किया गया है.

अब कितना होगा लॉट साइज?

  • निफ्टी बैंक (BANKNIFTY) के लिए संशोधित नियमों के अनुसार, मौजूदा मार्केट लॉट 30 से बढ़कर 35 हो जाएगा.

  • निफ्टी मिड सिलेक्ट (MIDCPNIFTY) के लिए लॉट साइज 120 से बढ़कर 140 हो जाएगा.

  • निफ्टी 50 (NIFTY) के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉट साइज (75); निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (FINNIFTY) के लॉट साइज (65) और निफ्टी नेक्स्ट 50 (NIFTYNXT50) के लॉट साइज (25) में कोई बदलाव नहीं होगा.

कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू की गणना के लिए, मार्च 2025 की एक महीने की अवधि के लिए अंडरलाइंग इंडेक्स के औसत क्लोजिंग प्राइस को को ध्यान में रखा गया है.

कब से लागू होगा नया लॉट साइज?

निफ्टी बैंक इंडेक्स डेरिवेटिव्स के मार्केट लॉट में हुआ बदलाव मौजूदा मंथली एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट्स, यानी जो 24 अप्रैल 2025, 29 मई 2025 और 26 जून 2025 को एक्सपायर हो रहे हैं, उनपर असर नहीं डालेगा.

नए मार्केट लॉट वाली पहली एक्सपायरी जुलाई 2025 की एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट पर लागू होगी जो कि 31 जुलाई 2025 को एक्सपायर होगा. इसी तरह, निफ्टी मिडकैप सिलेक्ट इंडेक्स डेरिवेटिव्स के लिए बदलाव मौजूदा मंथली एक्सपायरी वाले उन कॉन्ट्रैक्ट्स पर असर नहीं डालेगा, जो 24 अप्रैल 2025, 29 मई 2025 और 26 जून 2025 को एक्सपायर हो रहे हैं और बदलाव 31 जुलाई 2025 को एक्सपायर हो रहे कॉन्ट्रैक्ट्स पर लागू होगा।

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT