ADVERTISEMENT

बिजली की रफ्तार से दौड़ी ओला! मार्केट कैप 60,000 करोड़ रुपये के पार, निवेशकों का पैसा डबल!

सोमवार को भी इसमें 10% का अपर सर्किट लगा 146.38 रुपये पर पहुंच गया. यानी 6 दिनों में ये 92% का रिटर्न दे चुका है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी10:51 AM IST, 19 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप 60,000 करोड़ रुपये के पार निकल गया है. 9 अगस्त को लिस्टिंग के बाद से ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. फ्लैट लिस्टिंग के बाद ओला इलेक्ट्रिक ने अबतक 90% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यानी निवेशकों का पैसा करीब करीब दोगुना हो चुका है.

फीकी लिस्टिंग के बाद पकड़ी रफ्तार

9 अगस्त को इश्यू प्राइस 76 रुपये ही लिस्ट होने के बाद, ओला इलेक्ट्रिक का शेयर उसी दिन 20% की तेजी के साथ 91.20 रुपये पर बंद हुआ था, इसके बाद ये शेयर थमा नहीं, 12 अगस्त को फिर इसमें तेजी देखने को मिली और ये 109.44 रुपये पर बंद हुआ, अगले तीन सेशन में ये उछलकर 133 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यानी इसने महज 5 सेशन में ही 75% का रिटर्न अपने निवेशकों को दे दिया. सोमवार को भी इसमें 10% का अपर सर्किट लगा 146.38 रुपये पर पहुंच गया. यानी 6 दिनों में ये 92% का रिटर्न दे चुका है.

शानदार तेजी के दम पर ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप अब 64,565 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक ओला के शेयरों ने HSBC के 12 महीने के लक्ष्य को सिर्फ 6 ट्रेडिंग सेशन में ही पार कर लिया है. HSBC ने ओला के लिए 12 महीने में टारगेट प्राइस 140 रुपये रखा था.

शुक्रवार को, HSBC ने शेयर पर 'खरीद' की सलाह के साथ अपना कवरेज शुरू किया था.

HSBC ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में EV एंट्री पर हमारे कंजरवेटिव आउटलुक के साथ-साथ अन्य अनिश्चितताओं के बावजूद, लगातार रेगुलेटरी सपोर्ट, ओला की लागत कम करने की क्षमता और अपने बैटरी वेंचर में सकारात्मक रिस्क रिवॉर्ड को देखते हुए, हमारा मानना ​​​​है कि ओला निवेश के लायक है.

गुरुवार को ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सेगमेंट में एंट्री की और रोडस्टर सीरीज को लॉन्च किया. इसके अलावा कंपनी ने कंपनी ने दो नई मोटरसाइकिलें, स्पोर्टस्टर और एरोहेड को भी दिखाया. ओला ने मेड इन इंडिया 4680 सेल और बैटरी पैक को भी पेश किया. कंपनी ने ऐलान किया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही से इन सेल्स को अपनी गाड़ियों में इस्तेमाल करेंगे.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT