ADVERTISEMENT

लेन-देन में गड़बड़ी मिलने पर पेटीएम को SEBI की चेतावनी, कहा-'ये उल्लंघन बहुत गंभीर'

SEBI ने कंपनी को आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई के लिए बोर्ड के सामने चेतावनी की चिट्ठी को रखने को कहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:57 AM IST, 16 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पेटीएम (Paytm) को ऑपरेट करने वाली पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd.) को मार्केट रेगुलेटर से एक चेतावनी मिली है. ये चेतावनी वित्त वर्ष 2022 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Ltd.) के साथ अन-ऑथराइज्ड रिलेटेड पार्टी लेन-देन को लेकर दी गई है.

क्या है पूरा मामला, क्यों दी गई चेतावनी

SEBI ने 15 जुलाई को जारी अपनी चेतावनी में कहा है कि ऑडिट कमिटी या शेयरधारकों की उचित मंजूरी के बिना वन97 कम्युनिकेशंस की ओर से अपने पेमेंट बैंक के साथ 360 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रिलेटेड पार्टी लेन-देन किया गया.

कंपनी ने दावा किया कि उसने लेन-देन की रकम की संख्या बताई थी, जबकि बोर्ड और ऑडिट समिति ने PPBL के साथ लेनदेन को मैटेरियल से संबंधित पार्टी लेनदेन के रूप में माना था. SEBI ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि 'इस उल्लंघन को बहुत गंभीरता से देखा गया है'.

SEBI ने कंपनी को भविष्य में सावधान रहने और ऐसे मामलों को दोबारा करने से बचने के लिए कंप्लायंस स्टैंडर्ड में सुधार करने की चेतावनी दी है. SEBI ने कंपनी को आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई के लिए बोर्ड के सामने चेतावनी की चिट्ठी को रखने को कहा है. इसे लेकर क्या कदम उठाए गए हैं, 10 दिनों के अंदर SEBI को बताने के भी निर्देश दिए हैं.

कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा: पेटीएम

सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि चिट्ठी की वजह से फाइनेंशियल, ऑपरेशनल या किसी और कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पेटीएम ने कहा है कि उसने लगातार SEBI नियमों के अनुपालन किया है और वे ऊंचे कंप्लायंस स्टैंडर्ड को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वह जल्द ही SEBI को अपना जवाब भी सौंपेगी.

आपको बता दें कि इसी साल 31 जनवरी को, रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किसी भी तरह की बैंकिंग गतिविधि, डिपॉजिट, कोई क्रेडिट या वॉलेट टॉप अप करने से रोक दिया था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT