ADVERTISEMENT

NTPC का शेयर रिकॉर्ड हाई पर, PM मोदी कंपनी के ₹30,023 करोड़ के प्रोजेक्ट्स करेंगे लॉन्च

प्रधानमंत्री मोदी आज यानी सोमवार को 30,023 करोड़ रुपये के NTPC प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी12:52 PM IST, 04 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

NTPC का शेयर सोमवार को 354 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया, जो कि इसका रिकॉर्ड हाई है. कंपनी शेयर इंट्राडे में 3.58% तेजी आई है. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी आज यानी सोमवार को 30,023 करोड़ रुपये के NTPC प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे. बाजार को इन प्रोजेक्ट्स से बहुत उम्मीदें हैं.

कौन-कौन से हैं ये प्रोजेक्ट?

प्रधानमंत्री मोदी NTPC की 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

इसमें NTPC के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की 800 MW यूनिट 2 (स्टेज-I), उत्तरी कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की 660 MW यूनिट 2 (3x660 MW), फ्लाई ऐश आधारित कम वजनी ऊर्जा प्लांट जैसी तमाम परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा.

तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट

यह परियोजना लगभग 8,007 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक का उपयोग करती है, जो CO2 उत्सर्जन को काफी कम करते हुए अधिकतम बिजली के प्रोडक्शन को सुनिश्चित करती है. यह परियोजना तेलंगाना को 85% बिजली की आपूर्ति करेगी.

भारत में NTPC के सभी केंद्रों के बीच इसकी बिजली प्रोडक्शन की क्षमता लगभग 42% होगी. तेलंगाना में बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के अलावा, इस परियोजना के शुरू होने से देशभर में सस्ती व हाई क्वालिटी वाली बिजली की 24x7 उपलब्धता में सहायता मिलेगी.

उत्तरी कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट

यह परियोजना लगभग 4,609 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एयर कूल्ड कंडेनसर तकनीक से तैयार की गई है और ये भारत की पहली सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना है. इसके चलते पारंपरिक वाटर-कूल्ड कंडेनसर (WCC) की तुलना में एक तिहाई जल फुटप्रिंट होता है.

फ्लाई ऐश आधारित कम वजनी ऊर्जा प्लांट

PM मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन में 51 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित फ्लाई ऐश आधारित हल्के भार वाला ऊर्जा प्लांट को समर्पित करेंगे. यह प्लांट पेलेटाइजिंग और सिंटरिंग तकनीक का उपयोग करते हुए फ्लाई ऐश को कोयले तथा अन्य मिश्रण के साथ मिलाकर ऊर्जा का उत्पादन करता है, ताकि थोक फ्लाई ऐश इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके.

नेत्रा परिसर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट

10 करोड़ रुपये के निवेश से ग्रेटर नोएडा के NTPC नेत्रा में लगाए गए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) वॉटर टू ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट को समर्पित करेंगे. STP जल से उत्पादित ग्रीन हाइड्रोजन से बिजली की खपत कम करने में मदद मिलेगी.

PM मोदी इसके साथ ही 2X800 MW वाले सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में फ्लू गैस CO2 से 4G एथेनॉल प्लांट, सिंहाद्री में समुद्री जल से ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे.

बीते 12 महीने में शेयर में 101% का उछाल आ चुका है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 0.53 गुनी है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक् 66.08 का है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 23 एनालिस्ट में 20 ने कंपनी शेयर खरीदने और 3 ने बेचने की सलाह दी है. शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 2.1% अपसाइड का है.

फिलहाल, शेयर 2.85% चढ़कर 351.50 के भाव पर कारोबार कर रहा है.

Source: Bloomberg

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT