ADVERTISEMENT

आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, ग्‍लोबल मार्केट से कैसे संकेत, किन शेयरों पर रखें फोकस?

सोमवार को डाओ जोंस 0.08% की बढ़त के साथ बंद हुए. S&P 500 में 0.41%, जबकि नैस्‍डैक में 0.67% की तेजी दर्ज की गई. (
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:36 AM IST, 03 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से मिले-जुले संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में सोमवार को हल्‍की तेजी देखी गई और फिर मंगलवार की सुबह एशियाई बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है. हालांकि GIFT निफ्टी में सुस्ती देखी जा रही है और ये 24,900 के नीचे कारोबार कर रहा है.

सोमवार को डाओ जोंस 0.08% की बढ़त के साथ बंद हुए. S&P 500 में 0.41%, जबकि नैस्‍डैक में 0.67% की तेजी दर्ज की गई.

इससे पहले भारतीय बाजार ने सोमवार को ठीक प्रदर्शन किया. कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच कारोबार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई, लेकिन कुछ ही घंटों में तेज रिकवरी शुरू हुई और आखिर में हल्‍की गिरावट के साथ बाजार बंद हुए.

वहीं दूसरी ओर अमेरिका के शेयर बाजारों में तेजी देखी गई है. कारण कि बड़ी टेक कंपनियों में उछाल ने कमजोर मैन्युफैक्चरिंग डेटा, ट्रेड तनाव और जियो-पॉलिटिकल रिस्‍क के असर को संतुलित किया. बॉन्ड की कीमतें गिरीं और डॉलर 2023 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.

अमेरिकी स्टील और एल्युमिनियम कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया है, इसके पीछे की वजह है, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से वो ऐलान, जिसमें उन्‍होंने कहा कि इन पर डबल टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप की ओर से हाई टैरिफ की संभावना ने आने वाले महीनों में महंगाई के बढ़ने की चिंता को बढ़ा दिया.

ट्रंप की टैरिफ धमकी वाशिंगटन और बीजिंग के बीच तनाव के संकेतों के बीच आई है, क्योंकि चीन ने इस बात से इनकार किया है कि उसने व्यापार समझौते का उल्लंघन किया है और अपने हितों की रक्षा करने का संकल्‍प लिया है.

S&P 500 इंडेक्स ने मई में बीते 35 सालों का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि जून की शुरुआत भी हल्की तेजी के साथ हुई, जो आमतौर पर शांत महीना माना जाता है.

वॉल स्ट्रीट की नजरें अब ट्रेड वॉर से जुड़ी खबरों पर हैं. अमेरिका ने कुछ चीनी उत्पादों पर लगे सेक्शन 301 टैरिफ की छूट 31 अगस्त तक बढ़ा दी है.

एशियाई बाजारों की बात करें तो हैंग सेंग फ्यूचर्स 0.99% चढ़े, ज‍बकि निक्केई 225 फ्यूचर्स (ओसाका एक्सचेंज) 0.46% गिरे. वहीं, जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 0.069% टूटा.

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.71% बढ़ा, जबकि यूरोप का यूरो स्टॉक्स 50 फ्यूचर्स 0.26% बढ़ा.

इन शेयरों पर फोकस

  • मारुति सुजुकी इंडिया – मई में कंपनी का उत्पादन 1.4% बढ़कर 1.95 लाख यूनिट हुआ.

  • अदाणी एंटरप्राइजेज – कंपनी ने ईरानी LPG से जुड़े WSJ की रिपोर्ट को आधारहीन और भ्रामक बताया.

  • यस बैंक – बैंक की आज बोर्ड बैठक होने वाली है. सोमवार को शेयरों में तेजी देखी गई थी.

  • मैन इंडस्ट्रीज – कंपनी 300 करोड़ रुपये प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट से जुटाएगी.

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज – कंपनी 1000 करोड़ रुपये NCD के जरिए जुटाएगी.

  • TVS सप्लाई चेन – कंपनी ने EPFO के बकाया पुनर्मूल्यांकन आदेश के खिलाफ अपील की.

  • रिलायंस इंफ्राटेल – कंपनी ने धुर्सर सोलर पावर को 92.68 करोड़ रुपये चुकाए.

  • यूनाइटेड ब्रुअरीज – कंपनी मैंगलोर यूनिट में उत्पादन बंद करेगी.

  • यूको बैंक – सुमित खंडेलवाल को नया CFO नियुक्त किया गया.

  • ISGEC हेवी इंजीनियरिंग – NGT ने मुजफ्फरनगर यूनिट को संचालन की अनुमति दी.

  • फ्रंटियर स्प्रिंग्स – कंपनी को रेलवे से 92.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

  • सल्ज़र इलेक्ट्रॉनिक्स – कंपनी ने बेंगलुरु में 192 करोड़ रुपये की ऊर्जा परियोजना के लिए SPV बनाई.

  • जिंदल स्टेनलेस – कंपनी ने ऑयस्टर रिन्यूएबल की 282 MW SPV में 33.64% हिस्सेदारी खरीदी.

  • HCLTech – कंपनी ने UiPath के साथ ऑटोमेशन और AI लैब स्थापित करने का समझौता किया.

  • सार्डा एनर्जी – छत्तीसगढ़ पर्यावरण बोर्ड ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने की मंजूरी दी.

  • स्टार सीमेंट – कंपनी की इकाई ने असम में AAC ब्लॉक का कमर्शियल उत्पादन शुरू किया.

  • ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस – कंपनी को 80 करोड़ की लोन सुविधा मिली, जिसमें 30 करोड़ की ओवरड्राफ्ट लिमिट शामिल.

  • ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज – गुजरात के झगडिया प्लांट में हड़ताल खत्म हुई.

  • पंजाब एंड सिंध बैंक – सरकार ने स्वरूप कुमार साहा का कार्यकाल बढ़ाया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT