आज भारतीय शेयर बाजारों में होली का हरा रंग छा सकता है, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए थे, ग्लोबल मार्केट्स में भी शुक्रवार को हरियाली छाई रही, आज भी भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव है. अमेरिकी बाजारों में बढ़त जारी रही, और एशियाई बाजार आज तेजी के साथ खुले हैं.
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए, डाओ जोंस 387 अंक (+1.17%) चढ़कर बंद हुआ, नैस्डेक में 226 अंकों (+1.97%) की तेजी रही, S&P500 में भी 64 अंकों की (+1.61%) की बढ़त देखने को मिली. यूरोपीय बाजार भी शुक्रवार को ऊंचाई पर बंद हुए.
एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी की शुरुआत काफी बढ़िया रही है. ये 17,730 पर खुला है फिलहाल इसमें 80 अंकों से ज्यादा तेजी दिख रही है और ये 17700 के ऊपर बना हुआ है. दूसरे एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई आज फिर से शानदार तेजी दिखा रहा है, ये 380 अंक मजबूत है.
हालांकि चीन का बाजार शंघाई कमजोर है. हैंग सेंग में भी चौथाई परसेंट की कमजोरी है. कॉस्पी करीब पौना परसेंट मजबूत है.
UAE के OPEC से बाहर जाने की खबरों के खंडन के बाद कच्चा तेल 2% मजबूत हुआ है, ब्रेंट इस समय 85 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है, WTI क्रूड 79 डॉलर के ऊपर ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है. डॉसलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को मजबूती देखने को मिली, रुपया 62 पैसे की मजबूती के साथ 81.97 पर बंद हुआ।
इनके अलावा घरेलू बाजार में किन शेयरों पर आपको नजर रखनी चाहिए जिनमें खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है.
HDFC: NCLT ने सब्सिडियरी HDFC कैपिटल एडवाइजर्स के साथ पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरीज HDFC प्रॉपर्टी वेंचर्स और HDFC वेंचर कैपिटल के विलय को मंजूरी दी.
Ashoka Buildcon/Mahanagar Gas: मॉर्गन स्टेनली से प्रबंधित नॉर्थ हेवन इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड वाली कंपनी महानगर गैस को 531 करोड़ रुपये में सब्सिडियरी यूनिसन एनवायरो में 100% हिस्सेदारी बेचेगी, जिसमें 13.54 शेयर शामिल हैं.
Exide Industries: NCLT ने क्लोराइड पावर सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस की पैरेंट कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज के साथ विलय को मंजूरी दे दी.
Info Edge (India): कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी रेडस्टार्ट लैब्स (इंडिया) पेट केयर कंपनी स्प्लूट में 5.2 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे यह एक सहयोगी यूनिट बन जाएगी.
Power Grid Corporation of India: कंपनी को छत्तीसगढ़ में दो विस्तार परियोजनाओं के लिए सफल बिडर घोषित किया गया है.
Easy Trip Planners: कंपनी ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एक MoU पर दस्तखत किए