ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. इस दौरान टेक शेयर्स में जबरदस्त उछाल देखा गया. वहीं शुक्रवार को एशियाई बाजार भी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं
NDTV Profit हिंदीसुदीप्त शर्मा
NDTV Profit हिंदी08:27 AM IST, 19 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Indian Market Opening: भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत हैं. गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. इस दौरान टेक शेयर्स में जबरदस्त उछाल देखा गया. वहीं शुक्रवार को एशियाई बाजार भी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4% के ऊपर है, हालांकि इसके बावजूद बाजारों में जबरदस्त खरीदारी रही. वहीं शुक्रवार सुबह डाओ, S&P 500 और नैस्डेक 100 फ्यूचर्स फ्लैट कारोबार कर रहे हैं.

अमेरिकी बाजारों के हाल

डाओ जोंस 0.54% (201 अंक) चढ़कर बंद हुआ. जबकि S&P 500 में भी 0.88% की तेजी रही. टेक शेयर्स में जबरदस्त तेजी के चलते नैस्डेक में 200 अंकों (1.35%) का उछाल आया.

भारत में आकासा एयरलाइंस से 150 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर हासिल करने वाली बोइंग के शेयर्स में 4.2% की तेजी रही. जबकि एप्पल के शेयर्स 3.25%, वॉल्ट डिज्नी 2.07%, इंटेल कॉर्प 1.47%, वॉलमार्ट, 1.34%, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प 1.13%, मैकडॉनल्ड कॉर्प 1.01% तक चढ़ा. मेटा में 2.11% और एल्फाबेट में 1.47% की तेजी रही.

बता दें बैंक ऑफ अमेरिका ने एप्पल को 'BUY' रेटिंग दी है.

वहीं अमेरिकन एक्सप्रेस 0.7%, P&G 0.5% तक टूटा. गोल्डमैन सैक्स, नाइक और वेराइजन सपाट रहे.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड में तेजी जारी है और ये 4.163% के स्तर पर पहुंच गई है. वहीं डॉलर इंडेक्स 103.35 पर बना हुआ है.

एशियाई बाजारों के हाल

GIFT निफ्टी 28 अंक की बढ़त के साथ 21,573 पर है. जबकि जापान का बाजार निक्केई 1.6% (568 अंक) की जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.42% की गिरावट है.

वहीं हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग में भी 0.55% (85 अंक) का उछाल चल रहा है, जबकि कोरिया का KOSPI 1.09% तक चढ़ चुका है. इसी तरह ताइवान के TWII में भी 350 अंक (2%) की जबरदस्त बढ़त जारी है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है, जबकि क्रूड ऑयल WTI 74 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का फरवरी वायदा 2,026 डॉलर प्रति आउंस पर चल रहा है, जबकि चांदी का मार्च वायदा 22.88 डॉलर प्रति आउंस पर है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • SBI: कंपनी ने AT-1 बॉन्ड्स के जरिए 5,000 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई.

  • REC: रिन्युएबल एनर्जी मिनिस्ट्री के रूफटॉप सोलर प्रोग्राम के लिए कंपनी को इंप्लीमेंटेशन एजेंसी बनाया गया है. कंपनी को 2026 तक रूफटॉप सोलर पैनल्स से अपनी क्षमता 40,000 MW तक पहुंचाने की उम्मीद है.

  • JSW Infrastructure: कंपनी ने मी़डिया रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ किया है कि नवकार कॉर्प के अधिग्रहण से जुड़े किसी प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो रही है.

  • Shalby: कंपनी PK हेल्थकेयर में 102 करोड़ रुपये में 87.26% हिस्सेदारी खरीदेगी.

  • Lupin: कंपनी को Febuxostat Tablets के लिए USFDA की अनुमति मिली.

  • Bandhan Bank: राजेंद्र कुमार बब्बर को 3 साल के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त करने के लिए कंपनी को RBI की अनुमति मिली.

  • PFC: कंपनी ने गुजरात और राजस्थान में ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट डेवेलपमेंट के लिए 2 स्पेशल पर्पज व्हीकल्स का गठन किया है.

  • Wipro: कंपनी ने रिन्युएबल एनर्जी का उपयोग बढ़ाने के लिए Huoban Energy 11 में 14% हिस्सेदारी खरीदी है.

  • Indian Bank: कंपनी को ऑपरेशन सपोर्ट के लिए एक नई यूनिट बनाने के लिए RBI से अनुमति मिली.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT