भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत आज काफी बेहतर हैं. चीन पर अमेरिकी राष्ट्रपति की नरमी की वजह से अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है. एशियाई बाजारों में ज्यादा हरे निशान में खुले है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 99.76 के पास स्टेबल है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.364% पर बनी हुई है. OPEC+ के उत्पादन बढ़ाने की खबरों के बीच कच्चे तेल की कीमतों में 2% की गिरावट देखने को मिली. सोने की कीमतों में बुधवार को नरमी देखने को मिली थी, लेकिन गुरुवार की सुबह इनमें तेजी है.
चीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दिए गए बयानों के बाद अमेरिकी बाजारों में बीते दो दिनों से अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. ट्रंप ने कहा है कि वो चीन पर आगे चलकर टैरिफ को घटा सकते हैं, लेकिन जीरो होगा, ऐसा नहीं है. साथ ही फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल को हटाने का उनका कोई इरादा नहीं है. इन बयानों ने बाजारों के सेंटीमेंट्स को बेहतर किया है.
डाओ जोंस 420 अंकों या 1.07% की तेजी के साथ 39,606.57 पर बंद हुए. S&P 500 में 1.67% की तेजी रही और ये 5,375.86 पर बंद हुआ, नैस्डैक भी 2.50% के उछाल के साथ 16,708.05 पर बंद हुआ. तीनों इंडेक्स ने लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाबी पाई. हालांकि इंट्राडे में इंडेक्स अपनी ऊंचाई से गिरकर बंद हु. जैसे कि डाओ एक समय 1,100 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था और S&P 500 में भी 3.44% की जोरदार तेजी थी.
लेकिन ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट के इस बयान से ये उम्मीदें कुछ हद तक कम हो गईं कि ट्रंप की ओर से चीनी टैरिफ कम करने का कोई एकतरफा प्रस्ताव नहीं है. बेसेन्ट ने पहले कहा था कि अमेरिका-चीन टैरिफ एक्सचेंज टिकाऊ नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि इसमें जल्द ही कमी आएगी. इसके बाद मुनाफावसूली हावी हुई और बाजार अपनी ऊंचाई से गिरकर बंद हुए. हालांकि इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी सामानों पर 125% का जवाबी टैरिफ लगाने के बाद, चीन ने अब तक बातचीत करने में कोई खास इच्छा नहीं दिखाई है.
GIFT निफ्टी की शुरुआत हल्की कमजोरी के साथ हुई है और ये 24,250 के ऊपर बना हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 300 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी निगेटिव टू फ्लैट खुला है. बुधवार को भी एशियाई बाजारों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 510 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ था.
OPEC+ के उत्पादन बढ़ाने की खबरों के चलते कच्चे तेल की धार थोड़ी पतली पड़ी है. कच्चा तेल 2% टूटा है, हालांकि आज सुबह इसमें हल्का सुधार देखने को मिला है. ब्रेंट क्रूड इंट्राडे में 66 डॉलर के नीचे फिसल गया, फिलहाल ये 66.25 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. नायमैक्स क्रूड भी 62 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है. सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बुधवार को टूटीं, लेकिन आज सुबह इनमें फिर से खरीदारी का रूझान दिख रहा है, सोने का जून वायदा 60 डॉलर की तेजी के साथ 3,354 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. सोना वायदा ने मंगलवार को 3,509.9 डॉलर का रिकॉर्ड हाई बनाया था. चांदी वायदा 33.53 डॉलर प्रति आउंस पर है.
Bajaj Finance: कंपनी 29 अप्रैल 2025 को स्टॉक स्प्लिट और बोनस जारी करने पर विचार कर रही है.
Gensol Engineering: कंपनी ने साफ किया है कि उसे महादेव बुक ऐप मामले में ED से कोई सूचना या नोटिस नहीं मिला है. प्रोमोटरों का महादेव बुक ऐप मामले या कथित वित्तीय लेनदेन से कोई संबंध नहीं है.
Biocon: कंपनी के बोर्ड की ओर से NCD या अन्य माध्यमों से 4,500 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दिए जाने के बाद कंपनी फोकस में है.
Central Bank of India: बैंक का बोर्ड QIP, प्रेफरेंशियल इश्यू या अन्य माध्यमों से पैसे जुटाने पर विचार करने वाला है
Adani Green: कंपनी की स्टेप-डाउन शाखा ने पंप हाइड्रो स्टोरेज परियोजनाओं से ऊर्जा भंडारण क्षमता सप्लाई के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
NHPC: कंपनी उत्तर प्रदेश में 797 करोड़ रुपये की लागत से 1,200 मेगावाट का सोलर पार्क डेवलप करेगी और 1,200 मेगावाट के सोलर पार्क के विकास के लिए बुंदेलखंड सोलर ऊर्जा में 239 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.