ADVERTISEMENT

आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत, कहां रखनी चाहिए नजर

GIFT निफ्टी में 40-45 अंकों की हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में थोड़ा संभलकर शुरुआत हुई है. आज से बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी मीटिंग की शुरुआत हो रही है, अनुमान ये है कि ब्याज दर को 0.5% पर ही बनाकर रखा जाएगा.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी06:51 AM IST, 30 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पॉजिटिव बंद हुए, हालांकि क्लोजिंग फ्लैट ही थी, लेकिन FIIs की लगातार 10 दिनों से चली आ रही खरीदारी से सेंटीमेंट्स पॉजिटिव बने हुए हैं. ग्लोबल मार्केट्स से आज भी भारतीय बाजारों के लिए संकेत अच्छे हैं. अमेरिकी बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए, आज सुबह खुले ज्यादातर एशियाई बाजार थोड़ा सचेत ओपनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्रेड वॉर की चिंताओं से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव देखने को मिला, सोने की चमक भी हल्की सी फीक पड़ी है. डॉलर इंडेक्स एकदम फ्लैट 99 पर टिका हुआ है, और अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड और कमजोर होकर 4.16% पर आ गई है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को एक तेज रैली देखने को मिली, व्हाइट हाउस से खबर ये आई कि एक बड़ी ट्रेड रैली का ऐलान होने वाला है. वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने दोपहर में एक मीडिया चैनल से कहा मैंने डील कर ली है, कर ली है, कर ली है, कर ली है....लेकिन मुझे उनके प्रधानमंत्री और उनकी संसद से इसकी मंजूरी मिलने तक इंतजार करना होगा, जिसकी मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी.' उन्होंने लुटनिक ने उस देश का नाम नहीं बताया जिसके साथ डील हुई है.

इसके अलावा, राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को बाजार बंद होने से पहले ऑटो टैरिफ के असर को कम करने के लिए दो आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें टैक्स क्रेडिट और सामानों पर टैरिफ राहत की पेशकश की गई. ये फैसला ट्रंप के मिशिगन दौरे के समय लिया गया, जो ऑटो पार्ट्स पर 25% टैरिफ लागू होने से ठीक पहले लिया गया था.

डाओ जोंस 300 अंकों की तेजी के साथ 40,527.62 पर बंद हुआ, S&P 500 में 32 अंकों या 0.58% की तेजी रही. दोनों इंडेक्स ने लगातार छठे दिन पॉजिटिव प्रदर्शन किया, जो जुलाई के बाद से डाओ के लिए और नवंबर के बाद से S&P 500 के लिए सबसे तेजी का दौर था. नैस्डैक 0.55% की तेजी के साथ बंद हुआ.

एशियाई बजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 40-45 अंकों की हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में थोड़ा संभलकर शुरुआत हुई है. आज से बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी मीटिंग की शुरुआत हो रही है, अनुमान ये है कि ब्याज दर को 0.5% पर ही बनाकर रखा जाएगा. इसके पहले जापान का बाजार निक्केई करीब करीब फ्लैट लेकिन पॉजिटिव ट्रेड कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी एकदम फ्लैट ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निवेशकों को चीन के कुछ आर्थिक आंकड़ों पर नजर रख रहे हैं. चीन अप्रैल के लिए अपने PMI डेटा की रिपोर्ट करेगा और ऑस्ट्रेलिया से वर्ष की पहली तिमाही के लिए अपने महंगाई के आंकड़ों को जारी करने की उम्मीद है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में 2% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली, क्योंकि निवेशक OPEC+ के उत्पादन बढ़ाने का अनुमान लगाकर चल रहे थे और चिंतित थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से ग्लोबल इकोनॉमी पर बुरा असर पड़ेगा, जिससे तेल की डिमांड में कमी आएगी. ब्रेंट क्रूड फिलहाल 64 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है और नायमैक्स 60 डॉलर के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है.

सोने और चांदी की कीमतों में आज ज्यादा हलचल नहीं है. हालांकि मंगलवार को सोने में लगभग 1% की गिरावट आई, क्योंकि अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन कम होने के संकेतों ने सुरक्षित निवेश की मांग को कुछ कम कर दिया, जबकि निवेशक फेडरल रिजर्व के पॉलिसी आउटलुक का आकलन करने के लिए इस हफ्ते कुछ बड़े आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. सोने का जून वायदा 8-9 डॉलर की मामूली सी गिरावट के साथ 3,326 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी 33 डॉलर के नीचे फिसल गई है.

खबरों में शेयर

  • IndusInd Bank: बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर सुमंत कठपालिया ने ऑडिटिंग गड़बड़ी विवाद के बीच MD और CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है.

  • State Bank of India: बैंक 3 मई को QIP, FPO और दूसरे माध्यमों से इक्विटी जुटाने पर विचार करेगा.

  • Prestige Estates: कंपनी ने 750 करोड़ रुपये तक की कॉरपोरेट गारंटी जारी की और NCR में आवासीय परियोजना ‘द प्रेस्टीज सिटी-इंदिरापुरम’ के शुभारंभ के लिए रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी से मंजूरी हासिल की.

  • V-Mart Retail: कंपनी 2 मई को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी.

  • Alembic Pharma: कंपनी को पैनेलव यूनिट के निरीक्षण के लिए US FDA स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट हासिल हुई

  • Escorts Kubota: RED बिजनेस की बिक्री या ट्रांसफर को पारस्परिक सहमति से 1 मई 2025 से बढ़ाकर 1 जून कर दिया गया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT