ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट्स से भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे

बाजार की नजरें अब जैक्सन होल सम्मेलन में फेड सदस्यों की कमेंट्री पर होगी. हालांकि जो भी आर्थिक आंकड़े आए हैं, वो इस बात को सपोर्ट करते हैं कि सितंबर से फेड ब्याज दरों में कटौती करना शुरू कर सकता है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:12 AM IST, 20 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से बढ़िया संकेत मिल रहे हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं, आज सुबह खुले ज्यादातर एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिकी फ्यूचर्स में आज सुबह मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 102 के नीचे फिसल चुका है, कच्चा तेल फिर फिसला है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब फिसलकर 3.87% पर आ चुकी है.

अमेरिकी बाजार का हाल

अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है, सोमवार को डाओ जोंस में लगातार 5वें दिन तेजी रही और ये 237 अंक (+0.58%) की तेजी के साथ 40,896.53 पर बंद हुआ है. नैस्डेक में 245 अंकों (+1.39%) का दमदार तेजी रही है. S&P500 में भी करीब 1% का उछाल दर्ज किया गया है. बीते 8 ट्रेडिंग सेशन से नैस्डेक और S&P500 में तेजी देखने को मिल रही है.

बाजार की नजरें अब जैक्सन होल सम्मेलन में फेड सदस्यों की कमेंट्री पर होगी. हालांकि जो भी आर्थिक आंकड़े आए हैं, वो इस बात को सपोर्ट करते हैं कि सितंबर से फेड ब्याज दरों में कटौती करना शुरू कर सकता है. कई एनालिस्ट्स ये मानकर चल रहे हैं कि इस साल 3 रेट कट भी आ सकते हैं और पहला कट 0.50% का भी हो सकता है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 60 अंकों से ज्यादा की तेजी है और ये 24,650 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 675 अंकों (+1.8% ) को जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट करीब 1% गिरा हुआ है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग चौथाई परसेंट की सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी 1% ऊपर है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने की संभावनाओं के चलते कच्चे तेल की कीमतों में नरमी है, ब्रेंट क्रूड आज सुबह करीब 0.5% की गिरावट के साथ 77.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड भी 73.30 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द घूम रहा है.

बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि सोने का दिसंबर वायदा 2,540 डॉलर प्रति आउंस पर सपाट है, चांदी का सितंबर वायदा भी 29.28 पर बिल्कुल फ्लैट ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Tata Motors: कंपनी ने DVR शेयर स्वैप के लिए शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट 1 सितंबर तय की है.

  • Bajaj Auto: इंडेक्सेशन बेनेफिट वापस लेने और टैक्स रेट में बदलाव के चलते कंपनी दूसरी तिमाही में 211 करोड़ रुपये का प्रावधान करेगी

  • IndusInd Bank: बैंक को एक नई सब्सिडियरी कंपनी के जरिए म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी मिली

  • Vedanta: ऑफर फॉर सेल के बाद हिंदुस्तान जिंक की शाखा में कंपनी की हिस्सेदारी घटकर 63.42% हुई

  • Poly Medicure: कंपनी ने अपने QIP के लिए फ्लोर प्राइस 1,880.69 रुपये प्रति शेयर तय किया है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT