ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी 20-25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ ट्रेड करता नजर आ रहा है, फिलहाल ये 25,280 के ऊपर टिका हुआ है. जापान का बाजार निक्केई 250 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:08 AM IST, 30 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत पॉजिटिव हैं, अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद हुए हैं. दो दिनों की सुस्ती के बाद आज एशियाई बाजारों में मजबूती दिख रही है. शुक्रवार की सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101 के ऊपर आ गया है, लेकिन अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.86% पर बनी हुई है. कच्चा तेल भी बिना किसी बदलाव के 79 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

गुरुवार को अमेरिका के संशोधित Q2 GDP के आंकड़े काफी मजबूत आए हैं. Q1 में 1.4% के मुकाबले Q2 में ये 3% रही है, इससे एक बात साफ हो गई कि अमेरिका में मंदी का खतरा तो नहीं है, लेकिन Q3 के आंकड़ों के बाद ये तस्वीर थोड़ी और साफ हो जाएगी. आज जुलाई के पर्सनल कंजप्शन एक्सपेंडीचर (PCE) के आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी. ये आंकड़े फेड की पॉलिसी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.

मजबूत Q1 GDP आंकड़ों के दम पर गुरुवार को डाओ जोंस 244 अंकों की मजबूती के साथ 41,335.05 पर बंद हुआ, डाओ ने गुरुवार को नया रिकॉर्ड हाई भी बनाया और रिकॉर्ड क्लोजिंग भी दी. लेकिन Nvidia के शेयरों की पिटाई के चलते S&P500 बिल्कुल सपाट बंद हुआ, नैस्डेक में 40 अंकों की गिरावट रही.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी 20-25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ ट्रेड करता नजर आ रहा है, फिलहाल ये 25,280 के ऊपर टिका हुआ है. जापान का बाजार निक्केई 250 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट आधा परसेंट मजबूत है, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग 1% से ज्यादा चढ़ा हुआ है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 0.75% तक ऊपर है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है, ब्रेंट क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द घूम रहा है. WTI क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल पर टिका हुआ है. सोने और चांदी की कीमतों की चमक फीकी पड़ती जा रही है, सोने का दिसंबर वायदा 11 डॉलर की कमजोरी के साथ 2,550 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी वायदा 29.80 डॉलर प्रति बैरल पर है.

खबरों में शेयर

  • Infosys: कंपनी Nvidia NIM बेस्ड हाई परफॉर्मेंस जेनरेटर AI-संचालित टेल्को सॉल्यूशंस पेश करने के लिए Nvidia के साथ अपने सहयोग का विस्तार करेगी.

  • Sammaan Capital: कंपनी के बोर्ड ने NCDs के जरिए 30,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी

  • LIC: कंपनी को मुंबई टैक्स अथॉरिटी से 606 करोड़ रुपये का GST डिमांड और पेनल्टी ऑर्डर मिला

  • NLC India: कंपनी राजस्थान में लिग्नाइट बेस्ड थर्मल पावर स्टेशन स्थापित करने के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के साथ एक ज्वाइंट वेंचर करेगी

  • NTPC: कंपनी की इकाई ने 320 MW की जैसलमेर सोलर प्रोजेक्ट में से 160 MW क्षमता के लिए कामकाज शुरू किया

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT