ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट्स का शानदार बाउंस बैक, कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार? इन शेयरों पर रखें नजर

सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद GIFT निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 24,300 के ऊपर टिका हुआ है, जापान का बाजार निक्केई इस वक्त 10% से ज्यादा चढ़ा हुआ है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:14 AM IST, 06 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे हैं, सोमवार को भारी गिरावट के बाद आज दुनिया भर के बाजारों में शानदार बाउंस बैक देखने को मिल रहा है. हालांकि अमेरिकी बाजार सोमवार को भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे, लेकिन मंगलवार को अमेरिकी फ्यूचर्स अच्छी मजबूती के साथ कामकाज कर रहे हैं.

डाओ फ्यूचर्स में 325 और नैस्डेक फ्यूचर्स में 350 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ ट्रेड हो रहा है. जापान का बाजार निक्केई जो सोमवार को 12% से ज्यादा टूटा था, आज इसमें 11% की तेजी है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी हल्की रिकवरी के साथ 3.84% पर आ गई है. कच्चा तेल 77 डॉलर प्रति बैरल पर है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

बीते तीन दिनों से अमेरिकी बाजारों की जबरदस्त पिटाई हो रही है, सोमवार को डाओ जोंस 1,034 अंक (-2.60%) की भारी गिरावट के साथ 38,703.27 पर बंद हुआ, हालांकि निचले स्तरों से डाओ में 200 अंकों से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिली, नैस्डेक निचले स्तरों से करीब 500 अंक सुधरकर 3.43% नीचे 16,200 पर बंद हुआ, S&P500 में भी 3% की गिरावट रही.

सोमवार को IT दिग्गजों एप्पल और Nvidia के शेयरों की जोरदार पिटाई हुई, Nvidia करीब 6% टूटा है, वॉरेन बफे ने एप्पल के शेयर बेचे हैं, इसलिए एप्पल के शेयरों में भी भारी दबाव देखने को मिला है.

अमेरिकी फ्यूचर्स और पूरे एशिया में मंगलवार की सुबह बाउंस बैक की कई वजहें हैं, कहा जा रहा है कि फेड इमरजेंसी रेट कट कर सकता है, कई फेड के अधिकारी भी ये ये बात कह रहे हैं कि फेड इमरजेसी बैठक कर सकता है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया गया तो बात आगे जाकर और बिगड़ सकती है. यही वजह रही कि आज सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स में तेजी दिख रही है, हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन पहले भी फेड स्थितियों को संभालने के लिए तय समय से पहले इमरजेंसी रेट कट करता रहा है.

ग्लोबल मार्केट्स में लौटी तेजी की वजह

  • कुछ फेड सदस्यों ने कहा है कि फेड जल्द की एक इमरजेंसी मीटिंग कर सकता है

  • बाजार में ज्यादातर ट्रेडर्स मान रहे हैं कि फेड इमरजेंसी रेट कट कर सकता है

  • अमेरिका का PMI सर्विसेज का डेटा अनुमान से बेहतर रहा

  • डाओ जोंस निचले स्तर से 200 अंक, नैस्डेक 500 अंक रिकवर होकर बंद हुआ

  • जापान के PM ने कहा है कि वो बाजार की गिरावट पर बैंक ऑफ जापान के संपर्क में हैं

  • एशिया में ट्रेडर्स शॉर्ट्स कवरिंग में जुटे, जिससे बाउंस बैक देखने को मिला

एशियाई बाजारों का हाल

सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद GIFT निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 24,300 के ऊपर टिका हुआ है, जापान का बाजार निक्केई इस वक्त 10% से ज्यादा चढ़ा हुआ है, निक्केई सोमवार को 12% तक टूटा था, यानी सोमवार की गिरावट को निक्केई कवर करता हुआ दिख रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट सुस्त है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी एकदम फ्लैट लेकिन पॉजिटिव है, कोरिया का बाजार कोस्पी 3% की मजबूती दिखा रहा है, हालांकि इंट्राडे में ये 6% से ज्यादा ऊपर था.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में हल्की मजबूती आई है. ब्रेंट क्रूड 1 डॉलर की मजबूती के साथ 77.55 डॉलर प्रति बैरल पर कामकाज करता नजर आ रहा है, WTI क्रूड भी 74.30 डॉलर प्रति बैरल पर है. सोने और चांदी की कीमतों पर भी दबाव है, हालांकि सोने का दिसंबर वायदा मंगलवार की सुबह 5 डॉलर की मजबूती के साथ 2,448 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी 27.26 डॉलर प्रति आउंस तक लुढ़क चुकी है.

खबरों में शेयर

  • Adani Energy Solutions: कंपनी ने QIP के जरिए 8,373 करोड़ रुपये जुटाए. QIP में बेस डील साइज की तुलना में छह गुना ज्यादा डिमांड रही. QIP से हुई आय का इस्तेमाल ट्रांसमिशन एसेट्स, स्मार्ट मीटरिंग बिजनेसर और कर्ज चुकाने में किया जाएगा

  • Emami, Marico, Dabur, and Pidilite Industries: PM शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद हालिया राजनीतिक उथल-पुथल के बाद बांग्लादेश में काम करने वाली भारतीय कंज्यूमर गुड्स कंपनियां फोकस में होंगी.

  • Akums Drugs and Pharmaceuticals: आज शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. 1856.74 करोड़ रुपये के IPO को अंतिम दिन 63.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

  • Biocon: कंपनी को विशाखापत्तनम API फैसिलिटी के लिए USFDA से स्वैच्छिक कार्रवाई के संकेत के साथ एक निरीक्षण रिपोर्ट मिली

  • Aster DM Healthcare: कंपनी के CEO नितीश शेट्टी ने आज से अपने पद से इस्तीफा दिया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT