ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में 30-40 अंकों की तेजी देखने को मिली रही है, फिलहाल ये 24,240 के ऊपर ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई सुस्त खुला था, लेकिन अब इसें 200 अंकों से ज्यादा की मजबूती है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:14 AM IST, 02 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत पॉजिटिव हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं, हालांकि मंगलवार की सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स में हल्का दबाव जरूर देखने को मिल रहा है, डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स चौथाई परसेंट की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज सुबह खुले एशियाई बाजारों में अच्छी मजबूती दिखाई दे रही है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.46% पर आ गई है. हालांकि डॉलर इंडेक्स 105.84 पर स्थिर है. कच्चे तेल की कीमतें फिर बढ़ी हैं.

FPIs DIIs

सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 426 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,917.4 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

अमेरिकी बाजारों का हाल

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छा एक्शन देखने को मिला, डाओ जोंस में एक बड़ी रेंज के साथ कारोबार हुआ, अंत में ये दिन की ऊंचाई से 270 अंक गिरकर 51 अंक की बढ़त के साथ 39,169.52 पर बंद हुआ. लेकिन टेक शेयरों में जबरदस्त तेजी के दम पर नैस्डेक में सोमवार को दमदार तेजी देखने को मिली. नैस्डेक ने एक बार फिर से रिकॉर्ड क्लोजिंग दी, ये 144 अंकों की बढ़त के साथ 17,876.26 पर बंद हुआ. S&P 500 में 15 अंकों की तेजी रही है. आज अमेरिकी बाजारों की नजरें जेरोम पॉवेल पर रहेंगी, एक इवेंट में उनकी स्पीच होने वाली है, बाजार उनके भाषण से अनुमान लगाने की कोशिश करेगी कि फेड का अगला कदम क्या हो सकता है. बुधवार को फेड के मिनट्स में भी जारी होंगे.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 30-40 अंकों की तेजी देखने को मिली रही है, फिलहाल ये 24,240 के ऊपर ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई सुस्त खुला था, लेकिन अब इसें 200 अंकों से ज्यादा की मजबूती है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट भी चौथाई परसेंट ऊपर है, एक दिन की छुट्टी के बाद खुला हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 1.5% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी हालांकि आधा परसेंट टूटा हुआ हुआ है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

ब्याज दरों में कटौती और अच्छे डिमांड आउटलुक की संभावनाओं को देखते हुए कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से तेजी है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल के बेहद करीब ट्रेड कर रहा है, फिलहाल ये 86.80 डॉलर पर है, जो कि दो महीने सबसे ऊंचा स्तर है, WTI क्रूड भी 83.50 डॉलर प्रति बैरल पर है.

सोने और चांदी की कीमतों में हल्की फुल्की खरीदारी देखने को मिली है, सोने का अगस्त वायदा फिलहाल 4 डॉलर की मजबूती के साथ 2,344 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द बना हुआ है, चांदी के भाव 1% से ज्यादा चढ़े हुए हैं. फिलहाल ये 29.79 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों में शेयर

  • NMDC: जून में कंपनी का प्रोडक्शन वॉल्यूम सालाना आधार पर 3.2% कम होकर 3.37 मिलियन टन रहा है, सेल्स वॉल्यूम 9% कम होकर 3.73 मिलियन टन रहा है. कंपनी ने लम्प अयस्क की कीमत 5,959 रुपये प्रति टन और फाइन अयस्क की कीमत 5,110 रुपये प्रति टन तय की

  • Asset management companies: SEBI ने स्टॉक एक्सचेंजों और दूसरे मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (MII) से अपने सभी मेंबर्स से एकसमान रूप से चार्ज लेने और ट्रेडिंग वॉल्यूम या एक्टिविटी के आधार पर कोई डिस्काउंट नहीं देने को कहा है.

  • Patanjali Foods: पतंजलि फूड्स के बोर्ड ने पतंजलि आयुर्वेद के नॉन-फूड बिजनेस को 1,100 करोड़ रुपये में खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. भुगतान 20%, 20%, 45%, 10% और 5% की 5 किस्तों में किया जाना है.

  • Maruti Suzuki India: कंपनी का जून महीने में प्रोडक्शन वॉल्यूम 3% घटकर 1.33 लाख यूनिट रहा है

  • JTL Industries: कंपनी का Q1FY25 के अंत में सेल्स वॉल्यूम 10.8% बढ़कर 85,674 मिलियन टन रहा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT