ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, इन शेयरों पर रखें फोकस

GIFT निफ्टी में शानदार 100 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है, ये 24,460 के इर्द-गिर्द ही ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 100 अकों की तेजी के साथ, 40,600 के ऊपर टिका हुआ है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:20 AM IST, 04 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे हैं. अमेरिकी बाजार बुधवार को आधे दिन के लिए ही खुले रहे, लेकिन अच्छी खरीदारी देखने को मिली. अमेरिकी फ्यूचर्स में हल्की फुल्की सी सुस्ती दिख रही है, लेकिन किसी बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है. एशियाई बाजारों की शुरुआत मिली जुली हुई है, सोना बुधवार को जबरदस्त चमका है. अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड थोड़ी सी नरम होकर 4.36% पर आ गई है, डॉलर इंडेक्स एक बार फिर 105 के पार निकल गया है और ये 105.31 पर है. कच्चा तेल 87 डॉलर के ऊपर बना हुआ है.

FPIs, DIIs

विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार तीन दिनों से बिकवाली कर रहे हैं, लेकिन बुधवार को इन्होंने 5,483.6 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की. जबकि इसके उलट घरेलू संस्थागत निवेशक जो तीन दिनों से लगातार खरीदारी कर रहे थे उन्होंने बिकवाली की. बुधवार को इन्होंने 924.4 करोड़ रुपये के शेयरों को बेचा.

अमेरिकी बाजारों का हाल

आज 4 जुलाई है, अमेरिका का इंडिपेंडेंस डे है, इसलिए आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में आधे दिन का कामकाज हुआ, लेकिन अच्छी खरीदारी देखने को मिली. नैस्डेक और S&P500 ने एक बार फिर नए रिकॉर्ड्स बनाए. नैस्डेक 160 अंकों (+0.88%) की तेजी के साथ 18,188.30 पर बंद हुआ, जबकि S&P500 में 28 अंकों की मजबूती देखने को मिली.

टेस्ला में लगातार तीसरे दिन बंपर तेजी देखने को मिली है, बीते तीन दिनों में ये शेयर 25% तक उछल चुका है, बुधवार को इसमें 6.5% तक का उछाल दिखा है. हालांकि डाओ जोंस में एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ, अंत में ये 24 अंकों की मामूली सी गिरावट के साथ 39,308 पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में शानदार 100 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है, ये 24,460 के इर्द-गिर्द ही ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 100 अकों की तेजी के साथ, 40,600 के ऊपर टिका हुआ है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग एक दायरे में कारोबार करता दिख रहा है. फिलहाल ये चौथाई परसेंट की मजबूती दिखा रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी भी आधा परसेंट से ज्यादा मजबूत है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

सप्लाई रिस्क और डिमांड में ढीलापन आने की वजह से कच्चा तेल 2 महीने की ऊंचाई से फिसलता हुआ दिख रहा है, हालांकि बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड अब भी 87 डॉलर के ऊपर बना हुआ है, WTI क्रूड 83.50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

सोने की कीमतों में बुधवार को जोरदार उछाल देखने को मिला, सोने का अगस्त वायदा बुधवार को 40 डॉलर तक उछलकर 2370 के पार चला गया, फिलहाल सोना हल्की सी सुस्ती के साथ 2368 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी का सितंबर वायदा जो गुरुवार को 31 डॉलर के पार चला गया था, फिसलकर अब 30 डॉलर पर आ गया है.

खबरों में शेयर

  • Bajaj Finance: नए लोन साल-दर-साल 10% बढ़कर 1.097 करोड़ हो गए, AUM साल-दर-साल 31% बढ़कर 3.54 लाख करोड़ हुआ, Q1 FY25 का अंत तक जमा बुक साल-दर-साल 26% बढ़कर 62,750 करोड़ हो गई

  • Brigade Enterprises: कंपनी ने बेंगलुरु में 12 लाख वर्ग फीट आवासीय परियोजना के लिए एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया है. ये प्रोजेक्ट 8 एकड़ में फैला है, जिसकी ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 1,100 करोड़ रुपये है.

  • Tata Steel: कंपनी को अंगुल एनर्जी का खुद में विलय करने के लिए NCLT की मंजूरी मिल गई है

  • Persistent Systems: कंपनी ने 2.07 करोड़ डॉलर में अमेरिका स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी स्टारफिश एसोसिएट्स में 100% हिस्सेदारी हासिल कर ली है

  • Marico: कंपनी ने अपने विज्ञान-आधारित पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की बिक्री को संभालने के लिए काया के साथ साझेदारी की है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT