ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव, इन शेयरों पर रखें नजर

GIFT निफ्टी में करीब 80 अंकों की मजबूती है और ये 22,350 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में ज्यादातर मजबूती के साथ खुले हैं.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी07:38 AM IST, 03 Mar 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए बीते 5 महीने बेहद खराब गुजरे हैं, फरवरी का महीना लगातार पांचवां महीना था जब निफ्टी निगेटिव रिटर्न देकर बंद हुआ है. आज से मार्च महीने के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत होगी. आज भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत कैसे हैं जरा इस पर एक नजर डालते हैं.

अमेरिकी बाजारों से संकेत

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुए थे. ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुए विवाद के बाद दुनिया भर में घबराहट जरूर फैली, लेकिन बाजार पर इसका कुछ खास असर नहीं दिखा. डाओ जोंस 601 अंकों की तेजी के साथ 43,840.91 पर बंद हुआ, टेक हैवी नैस्डैक में 1.63% की जबरदस्त तेजी रही.S&P 500 भी 1.59% उछलकर 5,954.50 पर बंद हुआ. शुक्रवार को भले ही अमेरिकी बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए, लेकिन फरवरी का पूरा महीना टैरिफ की खबरों ने बाजार में दबाव बनाए रखा, यही वजह रही कि फरवरी में अमेरिकी बाजार निगेटिव बंद हुए हैं. फरवरी में नैस्डैक 4% टूटा है, S&P 500 में 1.5% और डाओ जोंस में 1.6% की गिरावट रही है.

अमेरिकी बाजारों की नजरें अब 4 मार्च से मैक्सिको, कनाडा और चीन पर लागू होने वाले टैरिफ पर है और इस बात पर भी है कि ट्रंप टैरिफ को लेकर अब क्या नया ऐलान करने वाले हैं. शुक्रवार को PCE प्राइस इंडेक्स का डेटा भी आया, जो कि जनवरी में 0.3% बढ़ा है, ये दिसंबर में भी इतना ही बढ़ा था. YoY इंडेक्स में 2.5% की बढ़ोतरी हुई है, जो कि दिसंबर में 2.6% रही थी. को महंगाई भी जनवरी में 0.3% बढ़ी है, जबकि सालाना आधार पर ये 2.6% बढ़ी है, दिसंबर में 2.9% पर थी. अब पॉजिटिव महंगाई डेटा के बावजूद जनवरी में कंज्यूमर सेंटीमेंट 0.2% कम हुआ है, जो कि 2 साल में पहली गिरावट है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में करीब 80 अंकों की मजबूती है और ये 22,350 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में ज्यादातर मजबूती के साथ खुले हैं. जापान का बाजार निक्केई जिसने पिछले हफ्ते भारी उथल-पुथल के साथ ट्रेड किया था. मार्च के पहले कारोबारी दिन 425 अंकों की जबरदस्त तेजी के साथ ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 0.5% के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 350 अंकों यानी 1.5% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के साथ ट्रेड हो रहा है, ब्रेंट क्रूड 1% उछलकर 73.55 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गया है. सोने और चांदी की कीमतों में भी तेजी लौटी है. सोने का अप्रैल वायदा 1.25% की मजबूती के साथ 2,883 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जबकि फरवरी वायदा 32 डॉलर के बेहद करीब 31.932 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • IIFL Finance: कंपनी ने निजी प्लेसमेंट के जरिए सिक्योर्ड, लिस्टेड, रेटेड, रिडीम करने योग्य, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दे दी है. कुल इश्यू साइज 150 करोड़ रुपये है, जिसमें 75 करोड़ रुपये का बेस इश्यू और 75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ग्रीनशू ऑप्शन शामिल है, जो कुल 15,000 NCD की राशि है.

  • Aditya Birla Real Estate: पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, बिरला एस्टेट्स ने उत्तरी बेंगलुरु में बिरला त्रिमाया चरण III - द पार्क के लॉन्च की घोषणा की. लॉन्च के 24 घंटों के भीतर 300 से ज्यादा यूनिट्स बिक गईं, जिससे करीब 500 करोड़ रुपये का बुकिंग वैल्यू मिली.

  • Dalmia Bharat: डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड और डालमिया भारत ग्रीन विजन के निदेशक मंडल ने अपनी क्लिंकर और सीमेंट उत्पादन क्षमताओं का विस्तार करने की योजना को मंजूरी दे दी है

  • RailTel Corp: कंपनी को कटक डेवलपमेंट अथॉरिटी से 26.4 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. इसने मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम से 37.2 करोड़ रुपये का एक और वर्क ऑर्डर मिला है.

  • Piramal Enterprises: कंपनी को महाराष्ट्र कर प्राधिकरण से ब्याज और जुर्माना सहित 1,502 करोड़ रुपये का GST डिमांड मिला है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT