ADVERTISEMENT

आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत, कहां रखनी है नजर

GIFT निफ्टी की जबरदस्त शुरुआत हुई है, ये 500 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 24,600 के करीब ट्रेड कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी06:44 AM IST, 12 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय शेयर बाजार आज कैसे खुलेंगे, अगर ग्लोबल मार्केट्स के नजरिए से देखें शुरुआत अच्छी हो सकती है. क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच हुए ट्रेड डील की वजह से अमेरिकी फ्यूचर्स बढ़त के साथ कारोबार करते हुए दिख रहे हैं. इसी वजह से एशियाई बाजारों में ज्यादातर ने हरे निशान के साथ शुरुआत की है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100 के ऊपर बना हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.41% पर हल्की मजबूत हुई है. कच्चे तेल की कीमतें 64 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द घूम रही हैं. सोना वायदा पर हल्का सा दबाव दिख रहा है. घरेलू मोर्चे पर भारत के लिए पाकिस्तान के साथ तनाव पर नजर रखनी होगी, साथ ही आज रिटेल महंगाई के आंकड़े भी आएंगे.

अमेरिकी बाजारों का हाल

ट्रंप प्रशासन की ओर से स्विट्जरलैंड में वीकेंड में हुई बातचीत के बाद चीन के साथ व्यापार समझौते की घोषणा के बाद रविवार रात को अमेरिकी वायदा बाजारों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. डाओ फ्यूचर्स 408 अंक या 1% तक उछल गया, S&P 500 वायदा और नैस्डैक वायदा में भी 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.

पिछला हफ्ता अमेरिकी बाजारों के लिए काफी अच्छा रहा. हालांकि शुक्रवार को डाओ जोंस हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. डाओ जोंस में 119 अंकों की गिरावट रही और ये 41,249.38 पर बंद हुआ. नैस्डैक बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ, S&P 500 भी करीब करीब सपाट ही रहा.

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट और ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जैमीसन ग्रीर ने रविवार दोपहर को कहा कि चीन के साथ व्यापार समझौता हो गया है, हालांकि उन्होंने इसे लेकर कोई ज्यादा जानकारी मुहैया नहीं कराई. ग्रीर ने व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, 'हमें विश्वास है कि हमारे चीनी भागीदारों के साथ किया गया समझौता हमें ट्रेड डेफिसिट को हल करने की दिशा में काम करने में मदद करेगा'.

ग्रीर ने कहा, 'ये समझना जरूरी है कि हम कितनी जल्दी समझौते पर पहुंचने में सक्षम थे, जो दर्शाता है कि शायद मतभेद उतने बड़े नहीं थे जितना कि सोचा गया था'. बेसेन्ट ने "अमेरिका और चीन के बीच अत्यंत महत्वपूर्ण व्यापार वार्ता में पर्याप्त प्रगति" की ओर भी ध्यान दिलाया और कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से बात की है, सोमवार की सुबह इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. चीन ने भी इस बात को पहली बार माना है कि ट्रेड डील को लेकर अमेरिका से बातचीत हुई है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी की जबरदस्त शुरुआत हुई है, ये 500 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 24,600 के करीब ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार एक दायरे में है, लेकिन पॉजिटिव ट्रेड कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी हल्की फुल्की बढ़त लिए हुए है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

अमेरिका और चीन के बीच रविवार हुई ट्रेड डील का असर कच्चे तेल की कीमतों पर भी हुआ है. ब्रेंट क्रूड 64 डॉलर के इर्द-गिर्द ट्रेड कर रहा है. नायमैक्स क्रूड 61 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिका हुआ है. इस ट्रेड डील के होने से कच्चे तेल की डिमांड में तेजी आने की उम्मीद है. सोना वायदा दबाव में दिख रहा है, फिलहाल 65 डॉलर की कमजोरी के साथ 3,277 डॉलर प्रति आउंक के इर्द-गिर्द घूम रहा है, चांदी वायदा भी हल्की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है, ये फिलहाल 32 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर है.

खबरों में शेयर

  • IndusInd Bank: बैंक ने कहा है कि 26 अप्रैल को प्राप्त ऑडिट रिपोर्ट में कुछ ऐसे पहलुओं पर रौशनी डाली गई है, जिनका इनसाइडर ट्रेडिंग के नजरिये से मूल्यांकन करने की जरूरत हो सकती है. बैंक मौजूदा नतीजों की समीक्षा कर रहा है और जांच के परिणाम के आधार पर लागू इनसाइडर ट्रेडिंग कानूनों के तहत उचित कार्रवाई करेगा.

  • State Bank of India: बोर्ड ने यस बैंक की 13.19% हिस्सेदारी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प को 21.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से 8,888 करोड़ रुपये में बेचने की योजना को मंजूरी दे दी है.

  • Federal Bank: बैंक ने यस बैंक के 16.6 करोड़ शेयर बेचने के लिए सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प के साथ समझौता किया है. शेयर SMBC को 21.5 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे जा रहे हैं.

  • Puravankara: JV एग्रीमेंट के तहत कंपनी उत्तरी बेंगलुरु में 24.59 एकड़ भूमि विकसित करेगी. इस परियोजना का ग्रॉड डेवलपमेंट वैल्यू 3,300 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

  • Max India: कंपनी ने मैक्स टावर्स प्राइवेट लिमिटेड को तीन मंजिलों की बिक्री कुल 105.08 करोड़ रुपये में तय कर ली है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT