ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए शानदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें

GIFT निफ्टी में करीब 100 अंकों की तेजी है, ये 22380 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 290 अंकों (0.75%) की शानदार मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:18 AM IST, 16 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बुधवार को भले ही भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए, लेकिन आज ग्लोबल मार्केट्स से भारतीय बाजारों के लिए शानदार संकेत हैं. अमेरिका के रिटेल महंगाई के आंकड़ों ने बुधवार को अमेरिकी बाजारों में नई जान भर दी. एशियाई बाजारों की शुरुआत भी दमदार हुई है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे फिसल गया है. 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी फिसलकर अब 4.3% पर आ गई है. कच्चा तेल सपाट है और सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है.

अमेरिकी में घटी रिटेल महंगाई

बुधवार को अमेरिकी बाजारों को जिस बात का इंतजार था, वो हुआ और बहुत बेहतर हुआ. अमेरिका की रिटेल महंगाई दर (CPI) अनुमान के मुताबिक 3.4% रही है, मंथली आधार पर देखें तो CPI 0.3% रिकॉर्ड की गई है, जबकि अनुमान 0.4% का था. यानी महंगाई दर अनुमान से बेहतर रही है. इसके अलावा कोर महंगाई दर भी 3.6% पर रही है, जो कि तीन साल का निचला स्तर है. अप्रैल 2021 के बाद कोर महंगाई दर ने ये स्तर देखा है. इसके साथ ही बुधवार को रिटेल बिक्री के आंकड़े भी जारी हुए हैं. जो कि अनुमान से खराब रहे हैं. रिटेल बिक्री बिल्कुल फ्लैट रही है.

अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

बुधवार शाम को आए आंकड़ों के बाद अमेरिकी बाजार खुले और जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार होता हुआ दिखा. रिटेल महंगाई के बेहतर आंकड़ों से बाजार को ब्याज दरों में कटोती की उम्मीद बढ़ी है. साथ ही रिटेल बिक्री के खराब आंकड़ों से ये भी संदेश गया है कि आर्थिक मोर्चे पर चीजें अभी पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हुई हैं. यानी दोनों ही आर्थिक आंकड़े दरों में कटौती की वकालत करते हुए दिखे हैं. जिसका असर अमेरिकी बाजारों पर हुआ है और बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए.

डाओ जोंस में शानदार ट्रेडिंग देखने को मिली, ये 350 अंकों (+0.88%) की तेजी के साथ 39,908 पर बंद हुआ, यानी 40,000 के स्तर से डाओ अब सिर्फ 92 अंकों की दूरी पर है. S&P500 पहली बार 5,300 के ऊपर बंद हुआ है, बुधवार को S&P500 61 अंकों की तेजी के साथ 5,308.15 पर बंद हुआ है. नैस्डेक में भी लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड रैली देखने को मिली, ये 231 अंकों की तेजी के साथ 16,742.39 पर बंद हुआ. यानी बुधवार को तीनों ही अमेरिकी इंडेक्स ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में करीब 100 अंकों की तेजी है, ये 22380 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 290 अंकों (0.75%) की शानदार मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट मजबूत है. एक दिन की छुट्टी के बाद खुला हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 170 अंकों (+0.90%) की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार भी पौना परसेंट मजबूत है.

कच्चा तेल, सोना चांदी

अमेरिका की रिटेल महंगाई के आंकड़ों और कमजोर डॉलर से कच्चे तेल की कीमतों को सहारा मिला है. गुरुवार को कच्चा तेल बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिख रहा है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.5% की मजबूती के साथ 83.17 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी 0.5% की मजबूती के साथ 78.57 डॉलर प्रति बैरल पर है.

सोना नए रिकॉर्ड बना रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 40 डॉलर की मजबूती के साथ 2400 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया है. जो कि एक महीने की ऊंचाई है. चांदी में भी जोरदार तेजी है, ये 30 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर है.

खबरों में शेयर

  • Infosys: कंपनी और SAP Emarsys ने ग्राहकों को एक पर्सनलाइज्ड ओमनीचैनल एक्सपीरियंस देने के लिए करार किया है

  • Star Cement: NCLT ने ब्रांच स्टार सीमेंट मेघालय के साथ 3 यूनिट्स का विलय करने को मंजूरी दे दी है

  • Quick Heal Technologies: कंपनी ने यूरोप में साइबर सुरक्षा समाधान के लिए EET ग्रुप के साथ साझेदारी की

  • JK Cement: बोर्ड ने 5 साल के लिए MD के रूप में राघवपत सिंघानिया की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दी, जो कि 17 जून, 2025 से प्रभावी होगी

  • Eicher Motors: कंपनी की यूनिट, VE कमर्शियल व्हीकल्स, ट्रायंगल इंफोटेक के साथ एक ज्वाइंट वेंचर किया है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT