ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें

GIFT निफ्टी में 60 अंकों की मजबूती है और ये 22,600 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई 100 अंकों के दायरे में घूम रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:26 AM IST, 21 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सोमवार की छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार आज मंगलवार को खुलेंगे, देश में पांच चरणों का मतदान पूरा हो चुका है, भारतीय बाजारों में अब यही एक बड़ा फैक्टर है जो काम कर रहा है, और चुनाव ही बाजार की दिशा तय कर रहा है, लेकिन ग्लोबल मार्केट्स पर भी नजर रखना जरूरी है, जहां से आज भारतीय बाजारों के लिए संकेत काफी अच्छे हैं.

अमेरिकी बाजारों में सोमवार को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. एशियाई बाजार में भी मोटा-मोटा शुरुआत ठीक हुई है, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.62 पर है, अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.5% के नीचे बनी हुई है. कच्चे तेल की कीमतों में कोई हलचल नहीं है, लेकिन सोने और चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.

अमेरिकी बाजारों में बने नए रिकॉर्ड हाई

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में नए रिकॉर्ड बने. डाओ जोंस ने 40,077.4 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया, लेकिन इस ऊंचाई पर ज्यादा देर तक टिका नहीं रह सका, नए रिकॉर्ड हाई से डाओ जोंस करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ 39,806.77 पर बंद हुआ. नैस्डेक और S&P500 ने भी नई ऊंचाई को छुआ. Nvidia के नतीजों से पहले टेक शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली, जिसके दम पर नैस्डेक नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. नैस्डेक 109 अंकों की तेजी के साथ 16,794.87 पर बंद हुआ, S&P500 बिल्कुल फ्लैट होकर 5,308.13 पर बंद हुआ.

लगातार 5 हफ्तों से अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. इस हफ्ते भी कई सारे फैक्टर्स हैं, जिन पर अमेरिकी बाजार की नजर रहेगी. बुधवार को FOMC के मिनट्स जारी होंगे, इसके अगले दिन गुरुवार को नए घरों की बिक्री के आंकड़े भी अमेरिका जारी करेगा. इसके पहले अमेरिकी बाजार थोक महंगाई दर और रिटेल महंगाई दर, बेरोजगारी के आंकड़ों पर रिएक्ट कर चुके हैं. इन सभी आंकड़ों ने रेट कट की संभावनाओं को मजबूती दी है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 60 अंकों की मजबूती है और ये 22,600 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई 100 अंकों के दायरे में घूम रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट करीब चौथाई परसेंट नीचे हैं. हॉन्ग कॉन्ग का बाजरा हैंग सेंग 1.9% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी चौथाई परसेंट कमजोर है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

ईरान के राष्ट्रपति की हत्या के बाद कच्चे तेल की कीमतों पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है, हालांकि इसमें बहुत ज्यादा उठा-पटक नहीं है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.5% की सुस्ती के साथ 83.35 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी 0.5% की कमजोरी के साथ 79 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

सोने और चांदी की कीमतों में नए रिकॉर्ड बने, लेकिन अब इसमें मुनाफावसूली दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 18 डॉलर की गिरावट के साथ 2420 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी 32 डॉलर के नीचे फिसल गई है, फिलहाल ये 31.500 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रही है.

खबरों में शेयर

  • IFGL Refractories: कंपनी ने 1 सितंबर से तीन साल के लिए जेम्स लीकॉक मैकिन्टोश को मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त किया है

  • Patel Engineering: कंपनी ने 51,000 रुपये में शैल टनलिंग एंड इंफ्रा में 10% हिस्सेदारी खरीदी

  • Marine Electricals: स्विचबोर्ड की सप्लाई के लिए मैकगियोच टेक्नोलॉजी से 29 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • Jupiter Wagons: बोर्ड ने 135 करोड़ रुपये तक के कन्वर्टिबल वारंट जारी करने को मंजूरी दी

  • RVNL: इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे से 148 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT