ADVERTISEMENT

क्या आज लगेगी बाजार की गिरावट पर लगाम, क्या हैं ग्लोबल संकेत, कहां रखें नजर

GIFT निफ्टी में 25-30 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है, फिलहाल ये 23,500 के ऊपर ही ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई करीब 200 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:08 AM IST, 19 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पिछले कई सेशन से गिरावट झेल रहे भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से आज संकेत अच्छे हैं. अमेरिकी बाजारों में मिला जुला लेकिन अच्छा कारोबार देखने को मिला. आज सुबह खुले करीब करीब सभी एशियाई बाजार हरे निशान में कारोबार करते हुए दिख रहे हैं. कमोडिटी मार्केट्स में भी तेजी लौटी है. कच्चा तेल 3% मजबूत होकर 73 डॉलर के पार निकल गया है, सोने और चांदी की चमक भी वापस लौटी है. डॉलर इंडेक्स में हल्की नरमी है हालांकि अब भी ये 106.27 पर टिका हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब भी 4.41% पर है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में गिरावट पर ब्रेक लगा है. सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. डाओ जोंस में 200 अंकों की बेहद छोटी सी रेंज में कारोबार हुआ, अंत में डाओ 55 अंकों की मामूली सी गिरावट के साथ 43,389 पर बंद हुआ. नैस्डैक में बीते चार सेशन से चली आ रही गिरावट थमी है, नैस्डैक 112 अंक चढ़कर बंद हुआ है, S&P 500 में भी चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.

बाजार की नजरें बुधवार को आने वाले Nvidia के नतीजों पर रहेंगी. Nvidia अभी हाल ही में एप्पल को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी है. सोमवार को इसके शेयरों में 1% की गिरावट देखने को मिल रही थी, हालांकि शाम के सेशन में इसमें रिकवरी रही, टेस्ला का शेयर सोमवार को 5% की तेजी के साथ बंद हुआ है. हालांकि आफ्टर मार्केट इसमें फ्लैट कारोबार देखने को मिला, खबर ये है कि ट्रंप सरकार फुल सेल्फ ड्राइविंग कारों को लेकर एक रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका असर टेस्ला के शेयरों पर भी दिखा.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 25-30 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है, फिलहाल ये 23,500 के ऊपर ही ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई करीब 200 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट एक दायरे में घूम रहा है, हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में भी 70-80 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है, कोरिया का बाजार कोस्पी बिल्कुल फ्लैट लेकिन हरे निशान में कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

डॉलर में कमजोरी ने कमोडिटीज को सहारा दिया है, कच्चा तेल सोमवार को 3% मजबूत हुआ है, ब्रेंट क्रूड फिलहाल 73.50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. हालांकि WTI अब भी 70 डॉलर के नीचे बना हुआ है. सोने और चांदी की कीमतों में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. सोमवार से सोने के भाव में करीब 20 डॉलर की तेजी है, सोने का दिसंबर वायदा फिलहाल 2,622 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर ट्रेड कर रहा है, चांदी वायदा भी 31 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर निकल गया है.

खबरों में शेयर

  • PG Electroplast: कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी पीजी टेक्नोप्लास्ट के जरिए इलेक्ट्रिक व्हीकल असेंबली और लिथियम-आयन बैटरी असेंबली में एंट्री की है.

  • Zee Entertainment: मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पुनीत गोयनका ने MD के पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्हें कंपनी के CEO-'की मैनेजेरियल पर्सनल' के रूप में नियुक्त किया गया है.

  • ITI: कंपनी को उत्तराखंड में माइनिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और निगरानी प्रणाली के लिए उत्तराखंड सरकार के भूविज्ञान और खनन निदेशालय से 95 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला.

  • GMR Airports Infrastructure: अक्टूबर महीने में कंपनी का पैसेंजर ट्रैफिक साल-दर-साल 9% बढ़ा

  • IIFL Securities: IIFL मैनेजमेंट, IIFL सिक्योरिटीज ऑल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट ने बिजनेस ट्रांसफर समझौते में पहला संशोधन लागू किया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT