ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल सेटअप पॉजिटिव, ये शेयर नजर में रहेंगे

GIFT निफ्टी में 35-40 अंकों की हल्की फुल्की मजबूती के साथ कारोबार होता दिख रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई आज बंद है, इसलिए वहां से कोई संकेत नहीं हैं
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:10 AM IST, 14 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल सेटअप पॉजिटिव दिख रहा है. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को अच्छी मजबूती के साथ बंद हुए हैं. GIFT निफ्टी की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. जापान का बाजार निक्केई आज बंद है, चीन के बाजारों में हल्की फुल्की सुस्ती है. चिंता बढ़ाने वाली बात ये है कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103 के पार निकल गया है, साथ ही अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में भी बढ़त है, ये 4.10% पर आ चुका है. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में दमदार कारोबार हुआ. डाओ जोंस नई ऊंचाई पर पहुंचा, ये 405 अंकों की मजबूती के साथ 42,863.86 पर बंद हुआ, इसने 42,899.75 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. नैस्डैक में भी 60 अंकों की मजबूती रही, S&P500 पहली बार 5,800 के ऊपर गया. बैंकिंग शेयरों के नतीजों से बाजार को सपोर्ट मिला है, जे पी मॉर्गन और वेल्स फार्गो के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं. PPI के आकड़ों से भी अमेरिकी बाजार खुश हुए हैं, जो कि 1.6% आया है जबकि अनुमान 1.8% का था.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 35-40 अंकों की हल्की फुल्की मजबूती के साथ कारोबार होता दिख रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई आज बंद है, इसलिए वहां से कोई संकेत नहीं हैं, चीन के बाजार में काफी एक्शन है, क्योंकि शनिवार को चीन की सरकार ने ऐलान किया है कि वो और स्टिमुलस लेकर आएंगे, लेकिन कदम क्या होंगे, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसलिए चीन के बाजारों में इसका असर दिख रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट करीब 0.5% गिरकर कारोबार कर रहा है. कोरिया के बाजार कोस्पी पर भी नजर रखनी होगी, क्योंकि साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया के बीच तनाव बढ़ता हुआ दिखा है. कोस्पी फिलहाल एक दायरे में कारोबार करता दिख रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार की सुबह से ही नरमी देखने को मिल रही है. चीन के निराशानजक महंगाई के आंकड़ों के बाद ब्रेंट क्रूड 1.5% फिसल गया है और 77.78 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी 1.59% गिरकर 74.36 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. शनिवार को आए महंगाई के आकड़ों से डिफ्लेशन का दबाव बढ़ता दिख रहा है. साथ ही स्टिमुलस पैकेज पर भी निवेशकों को निराशा हाथ लगी है, जिससे डिमांड में कमी आने की आशंका है. सोने की कीमतों में भी गिरावट है. सोना वायदा सोमवार की सुबह 12 डॉलर की कमजोरी के साथ 2,660 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड करता दिख रहा है. चांदी वायदा भी करीब 1.5% गिरकर 31.305 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Gujarat State Fertilizers & Chemicals: कंपनी ने अपने वडोदरा संयंत्र में हाइड्रॉक्सिलमाइन सल्फेट क्रिस्टल की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की. नई फैसिलिटी की क्षमता 6,600 MTPA है.

  • Sula Vineyards: कंपनी ने FY2025 की दूसरी तिमाही में अपने ब्रैंड्स और वाइन टूरिज्म से अपना अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू हासिल किया. नेट रेवेन्यू साल-दर-साल 1.3% बढ़कर 142 करोड़ रुपये हो गया. अपने ब्रैंड्स से रेवेन्यू 0.3% बढ़कर 127 करोड़ रुपये हो गया. जबकि वाइन टूरिज्म से रेवेन्यू सालाना 1.3% बढ़कर 12.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

  • Ashoka Buildcon: कंपनी के ज्वाइंट वेंचर को महाराष्ट्र के सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से 1,673 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र मिला.

  • PNC Infratech: कंपनी को 2,040 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना के लिए महाराष्ट्र के सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से स्वीकृति पत्र मिला.

  • HMA Agro Industries: स्थानीय अधिकारियों के निरीक्षण के बाद कंपनी की उत्तर प्रदेश इकाई में उत्पादन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT