ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए आज कैसे हैं ग्लोबल संकेत, किन शेयरों पर रखें फोकस

GIFT निफ्टी की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है, फिलहाल ये करीब 50 अंकों की तेजी के साथ 24,400 के ऊपर बना हुआ है. जापान का बाजार निक्केई हल्की बढ़त के साथ एक सीमित दायरे में कारोबार करता हुआ दिख रहा है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी07:27 AM IST, 29 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सोमवार को शुरू हुई भारतीय बाजारों की तेजी आज भी जारी रह सकती है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. लगातार पांच दिनों तक गिरने के बाद डाओ जोंस में मजबूती लौटी है. आज सुबह खुले ज्यादातर एशियाई बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि डॉलर इंडेक्स अब भी 104.28 पर मजबूती के साथ बना हुआ है साथ ही अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 4.27% पर टिकी हुई है. कच्चा तेल 72 डॉलर के नीचे फिसल चुका है और सोने चांदी की कीमतों में हल्का सा सुधार देखने को मिला है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

सोमवार को अमेरिकी बाजारों के तीनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. लगातार पांच दिनों की गिरावट झेलने के बाद डाओ जोंस 273 अंकों की दमदार मजबूती के साथ 42,387.57 पर बंद हुआ. नैस्डैक में 49 अंकों की बढ़त रही जबकि S&P 500 चौथाई परसेंट की मजबूती के साथ बंद हुआ है. वॉल स्ट्रीट की नजरें इस हफ्ते आने वाली बड़ी कंपनियों के नतीजों पर है.

करीब 169 S&P 500 कंपनियों के नतीजे इस पूरे हफ्ते आएंगे. जिसमें 'Magnificent Seven' ग्रुप मेगाकैप टेक्नोलॉजी शेयरों के नतीजे शामिल हैं. जैसे- अल्फाबेट, एप्पल शामिल हैं, जिनके नतीजे आज आने वाले है. पिछले हफ्ते Nvidia ने एप्पल को पछाड़कर दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी का ताज अपने नाम किया. अब निवेशकों की नजरें कंपनी की AI खर्च गाइडेंस पर टिकी होंगी. इसके अलावा 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनावों पर भी अमेरिकी बाजार की नजरें होंगी.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है, फिलहाल ये करीब 50 अंकों की तेजी के साथ 24,400 के ऊपर बना हुआ है. जापान का बाजार निक्केई हल्की बढ़त के साथ एक सीमित दायरे में कारोबार करता हुआ दिख रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट फ्लैट खुला है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी ढुलमुल सा ट्रेड करता हुआ दिख रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. ब्रेंट क्रूड अब 72 डॉलर के नीचे फिसल चुका है. हालांकि बीच में इसमें हल्की फुल्की सी बढ़त आती है, लेकिन मोटे तौर पर इसमें अच्छी खासी गिरावट आ चुकी है. WTI क्रूड अब 68 डॉलर के नीचे आ चुका है. ईरान और इजरायल के बीच चल रहा तनाव अब ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है, इसलिए कच्चा तेल कमजोर हो रहा है. दूसरी तरफ सोने और चांदी की कीमतें अपने रिकॉर्ड हाई से नीचे फिसल चुकी हैं, लेकिन आज सुबह सोने में करीब 5 डॉलर की मजबूती आई है और ये 2,760 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर निकल गया है. चांदी का भाव भी 34 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • NTPC: NTPC ग्रीन एनर्जी को SEBI से 10,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए मंजूरी मिल गई है. IPO में केवल नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिसमें OFS का हिस्सा शामिल नहीं है.

  • Prestige Estates Projects: रियल एस्टेट फर्म ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में 462 करोड़ रुपये में 17.45 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की घोषणा की. कंपनी ने कहा है कि अधिग्रहीत भूमि को करीब 26.8 लाख वर्ग फुट विकास योग्य क्षेत्र में आवासीय विकास के लिए तैयार किया जाएगा.

  • Tata Technologies: कंपनी ने एयरलाइन के अंदरूनी हिस्सों को फिर से तैयार करने के लिए टाटा ग्रुप की एक अन्य इकाई एयर इंडिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ये करार विमान में इन-हाउस बदलावों के लिए एयरलाइन को दी गई रेगुलेटरी मंजूरी के बाद हुआ है.

  • Infosys: टेक कंपनी ने जर्मनी स्थित ब्लिट्ज 24-893 SE का अधिग्रहण अपनी शाखा इंफोसिस सिंगापुर के जरिए पूरा किया

  • KFin Technologies: टेक कंपनी इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म MF सेंट्रल के लिए CAMS के साथ 50-50 ज्वाइंट वेंचर बनाएगी

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT