ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी करीब 40 अंकों की मजबूती के साथ 22,240 के ऊपर ट्रेड करता दिख रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:22 AM IST, 14 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों में सोमवार को शानदार रिकवरी के बाद आज ग्लोबल मार्केट्स बाजारों के लिए अच्छे संकेत हैं. अमेरिका बाजारों में ठीक-ठाक कारोबार रहा है. अबतक खुले एशियाई बाजारों में ज्यादातर में पॉजिटिव शुरुआत हुई है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.22 पर बना हुआ, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी बिना किसी बदलाव के 4.48% है. कच्चे तेल की कीमतें दायरे में हैं, लेकिन सोने-चांदी की कीमतों में हल्की सुस्ती है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

लगातार 8 सेशन ने डाओ जोंस में चली आ रही तेजी सोमवार को थोड़ी थम गई, डाओ 81 अंकों की गिरावट के साथ 39,431.51 पर बंद हुआ. S&P 500 बिल्कुल फ्लैट 5,221.42 पर बंद हुआ और नैस्डेक में 47 अंकों की मजबूती रही, ये 16,388.24 पर बंद हुआ. इस हफ्ते अमेरिकी बाजारों के लिए दो अहम आर्थिक आंकड़े आने वाले हैं, आज PPI यानी प्रोड्यूसर्स प्राइस इंडेक्स के आंकड़े आएंगे, जिसे आम बोलचाल की भाषा में थोक महंगाई कहते हैं.

PPI के 2.2% रहने का अनुमान है. इसके बाद बुधवार को आने वाले रिटेल महंगाई (CPI) के आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी. इन दोनों आंकड़ों से ये ब्याज दरों को लेकर फेड के रुख का अंदाजा लगेगा.

अमेरिकी बाजारों में सोमवार को ज्यादातर स्टॉक्स एक्शन रहा. कंज्यूमर गुड्स, टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम सेक्टर्स से जुड़े शेयरों में तेजी रही. जबकि इंडस्ट्रियल, फाइनेंशियल और कंज्यूमर सर्विसेज सेक्टर के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी करीब 40 अंकों की मजबूती के साथ 22,240 के ऊपर ट्रेड करता दिख रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 35 अंकों की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग की शुरुआत तो बेहद सु्स्त हुई थी, लेकिन अब ये तेजी पकड़ रहा है. फिलहाल ये 70 अंकों की मजबूती दिखा रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी बिल्कुल सपाट है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में अब धीरे-धीरे उबाल आ रहा है. सप्लाई-डिमांड की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद से कच्चा तेल मजबूत हो रहा है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड करीब चौथाई परसेंट की मजबूती के साथ $83.59 प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड में भी हल्की तेजी है और ये $78.85 प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

हालांकि सोने और चांदी की चमक फीकी पड़ रही है. सोने और चांदी की कीमतें पिछले हफ्ते बढ़ीं थी, इस उम्मीद में कि फेड लंबे समय तक ब्याज दरों को ऊंचा रख सकता है. लेकिन अमेरिका की महंगाई के आंकड़ों से पहले सोने की कीमतों पर दबाव दिख रहा है. फिलहाल सोना 5 डॉलर की मजबूती के साथ 2,348.30 डॉलर प्रति आउंस पर है, चांदी 28.55 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों में शेयर

  • Hero MotoCorp: कंपनी ONDC नेटवर्क में शामिल हो गई है, अब कंपनी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को पार्ट्स और एक्सेसरीज बेच सकेगी

  • Vedanta: कंपनी 16 मई को FPO, राइट्स इश्यू या दूसरे माध्यमों से इक्विटी शेयर जारी करके पैसा जुटाने पर विचार करेगी.

  • Maruti Suzuki: कंपनी ने FRONX में दो नए वेरिएंट पेश किए, जिनकी कीमत 8.93 लाख रुपये और 9.43 लाख रुपये है

  • Shriram Finance: बोर्ड ने श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस में पूरी हिस्सेदारी मैंगो क्रेस्ट और वारबर्ग पिंकस को बेचने की मंजूरी दी. वारबर्ग पिंकस 4,630 करोड़ रुपये में इसे खरीदेगा.

  • Rail Vikas Nigam: कंपनी को 239 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT