भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. तीनों इंडेक्स डाओ जोंस, नैस्डेक और S&P500 में मजबूती देखने को मिली, आज अमेरिकी फ्यूचर्स थोड़ा पस्त नजर आ रहे हैं. सोमवार की सुबह खुले एशियाई बाजारों में मिला-जुला एक्शन देखने को मिल रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है, ये 76 डॉलर तक फिसल चुका है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स एक बार फिर 101 को पार कर चुका है, 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी मजबूत होकर 3.90% पर आ चुकी है.
अमेरिकी बाजारों को जिस बात का इंतजार था, पर्सनल कंजप्शन का डेटा बिल्कुल उन अनुमानों के मुताबिक ही आया है. जुलाई में PCE मंथली 0.2% बढ़ा है, और सालाना आधार पर ये 2.5% रहा है, जो कि बाजार के अनुमान के बिल्कुल मुताबिक ही है. शुक्रवार को बाजार इन आंकड़ों से काफी खुश नजर आए, क्योंकि सितंबर की पॉलिसी से पहले PCE के आंकड़ों ने इस बात पर मुहर लगा दी कि इस बार रेट कट तय है. इसी उम्मीद में अमेरिकी बाजार चढ़े. डाओ जोंस में 228 अंकों की तेजी रही, जबकि नैस्डेक में 197 अंकों का उछाल देखने को मिला. S&P500 56 अंक मजबूत हुआ है और अपने रिकॉर्ड हाई के बेहद करीब है. अमेरिकी बाजार आज बंद रहेंगे.
GIFT निफ्टी में हल्की मजबूती देखने को मिल रह ही है और ये 25,400 के ऊपर टिका हुआ है. जापान का बाजार निक्केई 150 अंकों की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है, खराब मैन्युफैक्चरिंग डेटा की वजह से चीन के बाजार आधा परसेंट नीचे हैं, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 285 अंक टूटा हुआ है. कोरिया का बाजार कोस्पी बिल्कुल सीमित दायरे में ट्रेड कर रहा है.
चीन से डिमांड घटने की आशंका के चलते कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड 1% की गिरावट के साथ 76 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है, WTI क्रूड 73 डॉलर प्रति बैलर के नीचे फिसल गया है. कच्चे तेल की कीमतों पर आगे भी दबाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि अक्टूबर में OPEC की बैठक होनी है, जिसमें सप्लाई को बढ़ाने पर फैसला हो सकता है.
सोने और चांदी की कीमतें कम हुई हैं, सोना का दिसंबर वायदा करीब 20 डॉलर टूट चुका है और 2,525 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द घूम रहा है, चांदी का दिसंबर वायदा भी 29 डॉलर प्रति आउंस के नीचे फिसल गया है.
GSPL, Gujarat Gas, Gujarat State Petronet: गुजरात स्टेट पेट्रोनेट ने शुक्रवार को अपने कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर को आसान बनाने के लिए एक रीस्ट्रक्चरिंग योजना का ऐलान किया. इसके बाद कंपनी दो मुख्य संस्थाओं गुजरात गैस और GSPL ट्रांसमिशन के जरिए काम करेगी
Navratna Status: सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन, रेलटेल कॉरपोरेशन, NHPC और SJVN को भारत सरकार से नवरत्न का दर्जा मिला है
Adani Energy Solutions: कंपनी ने खावड़ा IVA पावर ट्रांसमिशन खरीदने के लिए REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी के साथ एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए
Fortis Healthcare: कंपनी एगिलस डायग्नोस्टिक्स की शाखा में PE निवेशकों द्वारा रखी गई पूरी 31.52% हिस्सेदारी खरीदेगी. कंपनी इस अधिग्रहण को NCDs जारी करके खरीदेगी
Century Textiles: कंपनी की इकाई बिरला एस्टेट ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में 131 एकड़ भूमि पार्सल के लिए LGCPL ग्रुप के साथ को-डेवलपमेंट करार किया है.