ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट्स से भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी बिल्कुल फ्लैट 22,460 के इर्द-गिर्द घूम रहा है. जापान के बाजार निक्केई में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है, निक्कई 150 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:18 AM IST, 13 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत आज फिर मिले-जुले हैं. हालांकि बीते दो दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को अमेरिकी बाजारों ने वापसी की है. एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. सोने की कीमतों में हल्की सुस्ती है. कच्चा तेल 82 डॉलर के ऊपर बना हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की बढ़त के साथ 4.14% पर आ गई है. डालर इंडेक्स अब भी 103 के नीचे ही है.

मंगलवार को FPIs, DIIs

  • FPIs: 73.1 करोड़ रुपये की खरीदारी

  • DIIs: 2,358.2 करोड़ रुपये की खरीदारी

अमेरिकी बाजारों लौटी तेजी

अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को शानदार बढ़त देखने को मिली, डाओ जोंस 236 अंक चढ़कर 39,005.49 पर बंद हुआ. IT शेयरों में तेजी के दम पर नैस्डेक में 246 अंकों (+1.54%) का उछाल दर्ज हुआ. S&P500 ने नया क्लोजिंग हाई बनाया, ये 1.12% की मजबूती के साथ बंद हुआ. शुक्रवार को 7% और फिर सोमवार को 2% टूटने के बाद Nvidia के शेयर में मंगलवार को 7% की जोरदार तेजी देखने को मिली.ओरेकल का शेयर भी 12% के उछाल के साथ बंद हुआ.

मंगलवार को अमेरिका के रिटेल महंगाई के आंकड़े भी आए. अमेरिका की फरवरी CPI 3.2% रही है, जबकि अनुमान 3.1% का था. यानी महंगाई अनुमान से ज्यादा आई है. जबकि कोर महंगाई 3.8% दर्ज की गई है. जबकि अनुमान 3.7% का था. ये लगातार दूसरा महीना है जब अमेरिका की महंगाई अनुमान से ज्यादा आई है, लेकिन बाजार इन आंकड़ों के बावजूद चढ़ा है.

अमेरिकी फ्यूचर्स में आज सुबह हल्की सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है, डाओ फ्यूचर्स 25 अंकों की मामूली सी गिरावट के साथ 39,000 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. नैस्डेक फ्यूचर्स और S&P फ्यूचर्स में फ्लैट टू निगेटिव कारोबार हो रहा है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी बिल्कुल फ्लैट 22,460 के इर्द-गिर्द घूम रहा है. जापान के बाजार निक्केई में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है, निक्कई 150 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट भी 0.5% की कमजोरी दिखा रहा है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 25-30 अंकों की हल्की बढ़त के साथ काम कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी चौथाई परसेंट मजबूत है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल एक जगह स्थिर है, ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के ऊपर बना हुआ है. WTI क्रूड भी 78 डॉलर प्रति बैरल पर है. डॉलर इंडेक्स में हल्का सुधार देखने को मिला है. जिसकी वजह सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है. सोने में 11 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा है. सोना एक दिन में 25 डॉलर तक टूटा है. चांदी भी 24.330 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों में शेयर

  • ITC: कंपनी के सबसे बड़े पब्लिक शेयरहोल्डर ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको ने कंपनी में 17,482 करोड़ रुपये से ज्यादा की 3.5% हिस्सेदारी बेचने के लिए एक ब्लॉक ट्रेड लॉन्च किया है.

  • Vedanta: SEBI ने कंपनी को डिविडेंड के भुगतान में देरी के लिए केयर्न को 77.62 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है. कंपनी के पूरे बोर्ड को कैपिटल मार्केट प्रतिबंधित कर दिया है

  • Glenmark Pharma: कंपनी ने ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में बाकी 20% हिस्सेदारी निरमा को ट्रांसफर करने का काम पूरा किया

  • Shree Cement: कंपनी ने महाराष्ट्र में स्थित पांच रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट्स की खरीद के लिए स्टारक्रीट के साथ 33.5 करोड़ रुपये में एसेट परचेज एग्रीमेंट किया है.

  • Oriental Rail Infrastructure: कंपनी को 3,055 BOXNHL वैगनों के निर्माण और आपूर्ति के लिए रेल मंत्रालय से 1,249 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT