ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेजी के साथ खुल सकते हैं भारतीय बाजार, ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत

GIFT निफ्टी में बहुत हल्की बढ़त के साथ ट्रेड हो रहा है, फिलहाल ये 19,500 के ऊपर है. जापान का बाजार निक्केई काफी उतार चढ़ाव के साथ ट्रेड कर रहा है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:13 AM IST, 13 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दिवाली के बाद आज भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत काफी शानदार हैं. रविवार को दिवाली के दिन मुहुर्त ड्रेटिंग पर सेंसेक्स 65,200 के पार बंद हुआ है. इधर, अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को शानदार तेजी के साथ बंद हुए हैं, जो एशियाई बाजार अबतक खुले हैं, उनमें भी जोरदार रैली देखने को मिल रही है. कच्चा तेल सपाट है.

अमेरिकी बाजार उछलकर बंद हुए

अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को एक बार फिर से तेजी लौटती हुई दिखी. डाओ जोंस 391 अंक (+1.15%) चढ़कर 34,200 के पार बंद हुआ. अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को टेक शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली, जिसकी वजह से नैस्डेक 277 (+2.05%) अंक उछलकर बंद हुआ. माइक्रोसॉफ्ट ने शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई को भी छुआ. S&P 500 में भी 1.56% की तेजी देखने को मिली.

लेकिन इस वक्त अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट्स पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है, क्योंकि मूडीज ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से डाउनग्रेड करके निगेटिव कर दिया है.

हालांकि मूडीज ने अमेरिका की मौजूदा टॉप ग्रेड रेटिंग AAA को बरकरार रखा है, लेकिन इस बात की आशंका के साथ कि इसे भी भविष्य में घटाया जा सकता है. अब देखने है कि मूडीज के आउटलुक कटौती का आज अमेरिकी बाजार जब खुलेंगे तो क्या असर होता है. अमेरिकी बाजारों की नजर अब मंगलवार को आने वाले अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों पर है.

एशियाई बाजारों में भी तेजी

हालांकि मूडीज के आउटलुक कटौती का एशियाई बाजारों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है, एशियाई बाजार शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों से ट्रिगर होकर आज मजबूती के साथ खुले हैं. GIFT निफ्टी में बहुत हल्की बढ़त के साथ ट्रेड हो रहा है, फिलहाल ये 19,500 के ऊपर है. जापान का बाजार निक्केई काफी उतार चढ़ाव के साथ ट्रेड कर रहा है, फिलहाल इसमें 200 अंकों की तेजी है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट एकदम सुस्त है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 50-60 अंकों की हल्की तेजी है. कोरिया का बाजार कोस्पी एक बेहद छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है. आज सिंगापुर और मलेशिया के बाजारों में छुट्टी है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में फिलहाल 1% की गिरावट है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है, WTI क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल तक फिसल गया है. सोने और चांदी की कीमतों में सुस्ती है, सोने का दिसंबर वायदा 1940 डॉलर प्रति आउंस के आस-पास ट्रेड कर रहै है, चांदी के भाव भी 22 डॉलर प्रति आउंस के करीब हैं.

खबरों वाले शेयर

  • Coal India: कोल इंडिया के बोर्ड ने 15.25 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी.

  • Dr Reddy's Laboratories: डॉ. रेड्डीज ने कैप्टिव स्ट्रक्चर के तहत इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम के जरिए रीन्युएबल एनर्जी तक पहुंच के लिए 24 करोड़ रुपये में O2 रिन्यूएबल एनर्जी नाम के स्पेशल परपज व्हीकल में 26% हिस्सेदारी खरीदी है. O2 रीन्युएबल एनर्जी अन्य दूसरे गैर-पारंपरिक स्रोतों का इस्तेमाल करके बिजली पैदा करती है.

  • ONGC: कंपनी ने जॉइंट वेंचर ONGC पेट्रो एडिशन में 3,501 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दी.

  • Protean eGov Technologies: आज इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. कंपनी का इश्यू प्राइस 792 रुपये है. 490 करोड़ रुपये के IPO को इसके अंतिम दिन 23.86 गुना सब्सक्राइब किया गया था. सबसे ज्यादा बोलियां संस्थागत निवेशकों की ओर से मिली थीं, ये हिस्सा 46.94 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT