ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत, इन शेयरों पर रखें फोकस

एशियाई बाजारों की बात करें तो आज GIFT निफ्टी एक छोटे से दायरे में घूमता दिख रहा है. 19,738 पर खुलने के बाद ये 40 अंकों की रेंज में ही कारोबार कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:23 AM IST, 25 Jul 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस लगातार 11वें दिन मजबूती के साथ बंद हुआ है. एशियाई बाजारों की शुरुआत भी ठीक-ठाक हुई है. फेड की पॉलिसी से पहले अमेरिकी फ्यूचर्स में हल्का सा दबाव जरूर देखने को मिल रहा है.

डाओ जोंस में 11वें दिन तेजी

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस 184 अंक चढ़कर बंद हुआ है, इस तेजी के दम पर डाओ डेढ़ साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है. एनर्जी शेयरों और छोटे बैंकों के शेयरों में तेजी के चलते अमेरिकी बाजारों में ये खरीदारी देखने को मिली है. नैस्डेक में भी सोमवार को खरीदारी लौटी है. नैस्डेक 26 अंक ऊपर बंद हुआ है. S&P500 में भी करीब आधा परसेंट की मजबूती देखने को मिली है. आज से फेडरल रिजर्व की बैठक शुरू होगी, 26 जुलाई को फेड अपनी पॉलिसी का ऐलान करेगा. इसके पहले डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स में हल्का सा दबाव देखने को मिल रहा है.

एशियाई बाजारों में भी खरीदारी

एशियाई बाजारों की बात करें तो आज GIFT निफ्टी एक छोटे से दायरे में घूमता दिख रहा है. 19,738 पर खुलने के बाद ये 40 अंकों की रेंज में ही कारोबार कर रहा है. फिलहाल ये 20 अंकों की गिरावट के साथ 19,700 के ऊपर टिका हुआ है. जापान के बाजार निक्केई में आज चौथाई परसेंट की गिरावट है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 1.5% से ज्यादा मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग इस वक्त जोरदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. इसमें 650 अंकों (+3.45%) की शानदार तेजी है.

कच्चा तेल 2% चढ़ा

कच्चा तेल लगातार मजबूती दिखा रहा है.चीन में सप्लाई बेहतर होने और इकोनॉमी के मोर्चे पर अच्छी खबरों के चलते बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2% की मजबूती के साथ 82.60 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कामकाज कर रहा है. WTI क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी एकदम सपाट है. सोना 1964 डॉलर प्रति आउंस पर ही टिका हुआ है, चांदी की कीमतें भी 24.5 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द हैं.

खबरों में शेयर

  • Reliance Industries: कंपनी मर्करी होल्डिंग्स में 378 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल रियल्टी के बीच 50:50 का ज्वाइंट वेंचर. इसने इक्विटी और डेट के जरिए 622 करोड़ रुपये तक निवेश करने की भी प्रतिबद्धता जताई है.

  • Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने 5 जुलाई, 2021 और 15 फरवरी, 2023 के बीच बनाई गई 87,599 एस-प्रेसो और ईको मॉडल को रीकॉल किया है. ये रिकॉल स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में संभावित खराबी के कारण है जो टूट सकता है और गाड़ी की हैंडलिंग को प्रभावित कर सकता है.

  • Vedanta: फैब निर्माण के लिए सरकार की मॉडिफाइड सेमी स्कीम के तहत कंपनी का आवेदन मंजूरी के लिए विचाराधीन है. कंपनी मॉडिफाइड डिस्प्ले स्कीम के तहत डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग के लिए भी आवेदन करेगी.

  • Federal Bank: फेडरल बैंक ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 131.9 रुपये प्रति शेयर की दर से 23 करोड़ शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है.

  • Tata Steel: कंपनी ने टीवी नरेंद्रन को 19 सितंबर, 2023 से 18 सितंबर, 2028 तक पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT