ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत, इन शेयरों पर आज रखनी होगी नजर

GIFT निफ्टी की शुरुआत थोड़ी सुस्त लेकिन पॉजिटिव हुई है, फिलहाल ये 24,380 के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 500 अंकों की तेजी है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:17 AM IST, 09 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स संकेत अच्छे हैं. अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी जारी है. आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल अमेरिकी संसद में बयान देने वाले हैं, इसके पहले अमेरिकी फ्यूचर्स में भी मजबूती दिख रही है. ज्यादातर एशियाई बाजारों की शुरुआत भी पॉजिटिव हुई है. अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3% से नीचे फिसलकर 4.28% पर आ गई है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी अब 105 डॉलर के नीचे आ चुकी है. मोटा-मोटा ग्लोबल सेटअप अच्छा दिख रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में भी नरमी है और ये 86 डॉलर के नीचे फिसल चुका है.

FPIs, DIIs

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार चौथे दिन भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी की, सोमवार को FPIs ने 61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. दूसरी तरफ लगातार तीन दिन से बिकवाली कर रहे घरेलू निवेशकों ने सोमवार को खरीदारी की, इन्होंने 2,866.8 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

अमेरिकी बाजारों का हाल

आज फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल अमेरिकी संसद में भाषण देने वाले हैं, बाजार की नजरें इस भाषण पर होंगी. जेरोम पॉवेल महंगाई और ब्याज दरों पर जो कुछ भी बोलेंगे, बाजार उसके मायने निकालने की कोशिश करेगा. अमेरिका के हाल में आए आर्थिक आंकड़े इसी ओर इशारा करते हैं कि इस साल सितंबर में ब्याज दरें कम होंगी. इससे पहले आज सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स में तेजी देखने को मिल रही है. नैस्डेक फ्यूचर्स करीब 0.5% और डाओ फ्यूचर्स 0.25% बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में फिर नए रिकॉर्ड बने हैं. S&P500 लगातार चौथे सेशन में रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है.S&P 500 ने 5,570.73 का नया क्लोजिंग हाई बनाया है. नैस्डेक ने भी 50 अंकों की मजबूती के साथ 18,402.34 का नया क्लोजिंग रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि डाओ में सोमवार को काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. डाओ जोंस ऊपरी स्तरों से करीब 300 अंक फिसलकर 31 अंकों की गिरावट के साथ 39,344.79 पर बंद हुआ है.

बाजार की नजरें इस हफ्ते आने वाले महंगाई के आंकड़े पर है. इसके अलावा इस हफ्ते अमेरिका में नतीजों की शुरुआत हो जाएगी. शुक्रवार को कई दिग्गज बैंकों के नतीजे आने वाले हैं. जिसमें जे पी मॉर्गन, वेल्स फार्गो, सिटीग्रुप शामिल हैं. इसके अलावा पेप्सिको और डेल्टा एयरलाइंस के नतीजे भी इसी हफ्ते आएंगे.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी की शुरुआत थोड़ी सुस्त लेकिन पॉजिटिव हुई है, फिलहाल ये 24,380 के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 500 अंकों की तेजी (+1.25%) के साथ कारोबार करता दिख रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट मजबूत है हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 0.5% कमजोर है. कोरिया का बाजार कोस्पी बिल्कुल फ्लैट कारोबार करता दिख रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर नरमी आई है, टेक्सास में आए तूफान से अमेरिका के तेल उत्पादन केंद्र को अनुमान से कम नुकसान पहुंचा है, जिसकी वजह से कच्चे तेल कीमतों पर दबाव है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल चुका है और 85.70 डॉलर के आस-पास ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड भी 82.20 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.

सोने और चांदी की चमक बढ़ी है. डॉलर में आई कमजोरी से सोने का अगस्त वायदा 2,370 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी का सितंबर वायदा 31.15 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Godrej Consumer Products: कंपनी को जून में खत्म तिमाही में पर्सनल केयर और होम केयर सेक्टर डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ और वैल्यू टर्म में हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है

  • Bajaj Finserv: जून के लिए बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस का ग्रॉस डायरेक्टर प्रीमियम अंडरराइट 1,234 करोड़ रुपये था और बजाज आलियांज लाइफ का कुल नया बिजनेस प्रीमियम 1,082 करोड़ रुपये था.

  • Torrent Power: कंपनी ने तमिलनाडु में 50 MWp सोलर प्रोजेक्ट लगाने के लिए ARS स्टीक्स और टॉरेंट ऊर्जा 14 के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

  • Jio Financial: चरणजीत अत्रा ने ग्रुप चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया और 9 जुलाई से जियो लीजिंग सर्विसेज के MD और CEO का पद संभालेंगे.

  • Jupiter Wagons: कंपनी का QIP खुला, फ्लोर प्राइस 689.47 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT