सोलर सेल मैन्युफैक्चरर प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies Ltd.) ने अपने आने वाले IPO का प्राइस बैंड तय कर दिया है. इश्यू का प्राइस बैंड 427-450 रुपये प्रति शेयर होगा. कंपनी इस IPO से 2,830.4 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.
इस IPO में 1,291.4 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 3.4 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं, जिसकी कुल वैल्यू 1539 करोड़ रुपये है.
इश्यू 27 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त तक खुला रहेगा. IPO का मिनिमम बिड साइज यानी लॉट साइज 33 शेयरों का है.
OFS के जरिए शेयर्स बेचने वाले शेयरहोल्डर्स में अमेरिका की प्राइवेट कंपनी GEF कैपिटल, जिसके दो साथी और प्रोमोटर चिरंजीव सिंह सलूजा शामिल हैं.
कंपनी की सब्सिडयरी प्रीमियर एनर्जीज ग्लोबल एनवायरनमेंट पैसों का इस्तेमाल, हैदराबाद में 4GW सोलर PV टॉपकॉन सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को आंशिक रूप से फाइनेंस करने में करेगी.
प्रीमियर एनर्जीज के पास कुल पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं, जिनमें से तीन हैदराबाद में है जिनकी 2GW सोलर सेल की सालाना क्षमता है और 3.36GW की क्षमता सोलर मॉड्यूल के लिए है.
कंपनी को घरेलू बाजारों के साथ-साथ चीन और साउथ ईस्ट एशिया से भी कड़ा मुकाबला मिल रहा है, जिस वजह से FY22 में कंपनी को 14 करोड़ के घाटे का सामना करना पड़ा, तो वहीं FY23 में भी प्रीमियर एनर्जीज को 13 करोड़ का घाटा हुआ.