शेयर बाजार (Share Market) के तमाम दिग्गज जब एक छत के नीचे जमा होते हैं तो वहां से आम निवेशक के लिए सिर्फ 3 बातें निकल कर आती हैं- लर्निंग, लर्निंग और लर्निंग. कुछ ऐसा ही हुआ BQ Prime के The India Opportunity Summit में, जहां रामदेव अग्रवाल और मनीष चोखानी जैसे अनुभवी निवेशकों ने युवा पीढ़ी और देश के तमाम निवेशकों को कई नायाब गुरुमंत्र दिए.
समिट में मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के चेयरमैन और को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल (Raamdeo Agrawal) ने कहा, 'अगर आप मार्केट से 2-3 महीने के लिए दूर हो जाएं, तो ये आगे बढ़ सकता है और आप शायद इसे कभी पकड़ न पाएं. मेरे लिए सिर्फ एक ही चीज ने काम किया है और वो है पूरी तरह से इन्वेस्टेड रहना'.
हमने आयशर मोटर्स को ट्रक कंपनी के तौर पर खरीदा लेकिन वो आगे चलकर मोटरसाइकिल कंपनी हो गई. हमें अच्छा बिजनेस और अच्छा मैनेजमेंट वाजिब दाम में मिला.रामदेव अग्रवाल, चेयरमैन और को-फाउंडर, मोतीलाल ओसवाल ग्रुप
पैनल में दूसरे दिग्गज और एनाम होल्डिंग्स के डायरेक्टर मनीष चोखानी (Manish Chokhani) ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर आप युवा हैं, तो आपके सामने भारत का वो समय है जब अगले 20 साल स्वर्णिम काल होने वाले हैं. ये वक्त बिजनेस खड़ा करने का है. हमारे जमाने में, शेयर बाजार को अच्छा नहीं माना जाता था, आज हर कोई इसमें आना चाहता है. जबकि होना उल्टा चाहिए, ये बिजनेस बनाने का समय है. किसी चीज में 100% हिस्सेदारी, सिर्फ 2.5% हिस्सेदारी से कहीं बेहतर है. अगर मैं आपकी जगह होता, तो बिजनेस खड़ा करता'.
BQ Prime हिंदी से बातचीत में मनीष चोखानी ने भारत की इकोनॉमी पर चर्चा की, '2005-06 में भारत की इकोनॉमी $1 ट्रिलियन की बनी और अब हर 5 साल में $1 ट्रिलियन GDP बढ़ रही है. सरकार का फोकस इंफ्रा, पानी और बिजली पर काफी बढ़ा है और इसके साथ डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर ने ग्रोथ की रफ्तार को बढ़ाया है. जिसका फायदा देश की इकोनॉमी को हो रहा है. इसके अलावा चीन से मैन्युफैक्चरिंग शिफ्ट होने का फायदा भी भारत को मिलेगा'.
जब हमने मनीष चोखानी से पूछा कि आम निवेशकों को किन बातों का ख्याल रखना चाहिए तो उनका कहना था कि भारत में कुल सेविंग का 5% से भी कम इक्विटी में आता है. निवेशकों को इस वक्त एसेट एलोकेशन करने पर ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा ये बात हमेशा ध्यान रखें कि अगर आप इन्वेस्टमेंट को लंबे समय तक होल्ड कर सकते हैं तो पैसे जरूर बनेंगे'.
एनाम होल्डिंग्स के डायरेक्टर मनीष चोखानी के साथ BQ Prime हिंदी की पूरी बातचीत यहां देखें.