ADVERTISEMENT

HDFC बैंक को हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी के बाद HDFC लाइफ में जोरदार तेजी, क्या कहते हैं ब्रोकरेज

'RBI का विलय किए गए HDFC-HDFC बैंक को बीमा कंपनियों में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी लेने की इजाजत देने का फैसला, HDFC लाइफ के लिए एक डबल बूस्टर शॉट है.'
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी11:45 AM IST, 24 Apr 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

HDFC बैंक इंश्योरेंस कंपनी HDFC लाइफ इंश्ंयोरेंस (HDFC Life Insurance Co.) में हिस्सेदारी 50% से ज्यादा बढ़ा सकती है, इसकी इजाजत रिजर्व बैंक ने दे दी है. जिसका असर आज HDFC लाइफ इंश्ंयोरेंस के शेयरों पर दिखा है, शेयर एक साल में सबसे ज्यादा चढ़ा है.

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज (Emkay Global Financial Services) का कहना है कि 'RBI का विलय किए गए HDFC-HDFC बैंक को बीमा कंपनियों में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी लेने की इजाजत देने का फैसला, जो HDFC लाइफ और HDFC एर्गो हैं, HDFC लाइफ के लिए एक डबल बूस्टर शॉट है.'

Emkay Global का लक्ष्य

एमके ग्लोबल (Emkay Global) ब्रोकरेज ने HDFC लाइफ इंश्योरेंस को 'खरीद' में अपग्रेड किया है और टारगेट प्राइस 650 रुपये प्रति शेयर रखा है. HDFC लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 10.14 am पर 5.03% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा था, इंट्राडे में शेयर 8.23% तक चढ़ा है, जो कि 4 अप्रैल, 2022 के बाद एक साल के दौरान सबसे ज्यादा है.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 31 एनालिस्ट में से 24 ने 'BUY' रेटिंग बनाए रखी है, चार 'HOLD' की सलाह देते हैं, और तीन 'SELL' की सलाह देते हैं. औसत 12-महीने की आम सहमति पर कीमतों में 14.9% ग्रोथ की संभावना है.

मॉर्गन स्टेनली का लक्ष्य

मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley ) ने कहा कि ये HDFC लाइफ के कारोबार के लिए संरचनात्मक सकारात्मक है. मॉर्गन स्टेनली ने HDFC लाइफ पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 650 रुपये प्रति शेयर तय किया है

बाजार की नजर अब HDFC लाइफ के नतीजों पर रहेगी, जो कि 26 अप्रैल को आएंगे.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT