अदाणी ग्रुप एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone Ltd.) ने MSKA एंड एसोसिएट्स को अपना नया ऑडिटर नियुक्त किया है. 12 अगस्त को डेलॉयट के ऑडिटर के पद से इस्तीफा देने के बाद अदाणी पोर्ट्स ने उसी दिन MSKA एंड एसोसिएट्स को अपना ऑडिटर घोषित कर दिया.
इस पूरे मामले पर जेफरीज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जेफरीज का कहना है कि हालांकि ऑडिटर का इस्तीफा देना नकारात्मक रूप में देखा जाता है, लेकिन एक प्रतिष्ठित ऑडिटर के साथ रिप्लेसमेंट से आराम जरूर है.
जेफरीज की ओर नोट में कहा गया है कि BDO इंटरनेशनल, जिसमें MSKA एंड एसोसिएट्स एक स्वतंत्र सदस्य फर्म है, इसको वैश्विक स्तर पर टॉप 6 ऑडिटर्स में से माना जाता है. जबकि डेलॉइट की टॉप 4 ऑडिटर्स में होती है. इसमें कहा गया है, "MSKA एंड एसोसिएट्स HDFC बैंक समेत निफ्टी 50 कंपनियों का ऑडिटर है.'
नोट में कहा गया है कि ऑडिटर के इस्तीफे का शेयरों पर नकारात्मक असर देखा गया है. इसमें अक्टूबर 2020 में UPL लिमिटेड की मॉरीशस शाखा के ऑडिटर के रूप में KPMG के इस्तीफे का हवाला दिया गया. हालांकि, घोषणा के बाद UPL के शेयरों में अगले कुछ सत्रों में 7-18% की गिरावट आई और धीरे-धीरे 6-12 महीनों में सुधार हुआ.
डेलॉयट ने कंपनी के एक्सचेंज रिलीज के साथ दी गई एक चिट्ठी में अपने इस्तीफे के कारण के रूप में व्यापक ऑडिट भूमिका की कमी का हवाला दिया है. कंपनी को पहली बार मई 2017 में पांच साल की अवधि के लिए ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया गया था, और फिर 2027 में समाप्त होने वाले कार्यकाल के लिए जुलाई 2022 में फिर से नियुक्त किया गया था.
नए ऑडिटर्स की नियुक्ति 12 अगस्त से 2024 में अगली वार्षिक आम बैठक (AGM) की तारीख तक की गई है.
'BUY' की सलाह
टारगेट प्राइस - 890 रुपये, 11% ग्रोथ की क्षमता
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कोर पोर्ट एबिटा की ग्रोथ डबल डिजिट से ऊपर रहेगी, जो अधिग्रहीत बंदरगाहों पर मार्केट शेयर में बढ़त को दोहराएगी, जैसा कि मुंद्रा में देखा गया था.
FY24 के लिए 13-17% साल-दर-साल एबिटा ग्रोथ, 9-15% साल-दर-साल वॉल्यूम ग्रोथ का मैनेजमेंट का गाइडेंस