रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के निवेशकों को 1 शेयर पर 1 शेयर का बोनस मिलेगा. कंपनी के बोर्ड ने AGM में हुए ऐलान पर आज बोर्ड मीटिंग में अंतिम मुहर लगा दी है.
इसके साथ-साथ कंपनी ने ऑथराइज्ड कैपिटल को भी 15,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये भी करने का फैसला किया गया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बोर्ड मीटिंग मे हुए फैसले की जानकारी दी है.
फिलहाल रिकॉर्ड डेट के बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है. इस संबंध में बाद में सूचना जारी की जाएगी.
इससे पहले 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा था कि कंपनी बोनस शेयर देने पर विचार कर रही है और 5 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में इस पर फैसला किया जाएगा. 29 अगस्त को ही कंपनी की 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग भी हुई थी.
RIL पहले भी बोनस शेयर जारी करती रही है. कंपनी ने 1980, 1983, 1997, 2009 और 2017 में भी बोनस शेयर जारी किए थे.
बता दें AGM में रिलायंस ने आने वाले वक्त में न्यू एनर्जी पर फोकस बढ़ाने का ऐलान किया है. ऐसे में बोनस शेयर जारी किए जाने से लिक्विडिटी बढ़ेगी, जिससे कंपनी को फंड जुटाने में आसानी होगी.
आज RIL के शेयर्स में 1.26% की गिरावट रही और ये 2,991 रुपये/शेयर पर बंद हुआ. इसकी तुलना में निफ्टी 50 में 0.21% की गिरावट रही.