ADVERTISEMENT

RIL की पिटाई जारी, 52 हफ्ते के निचले स्तर के बेहद करीब पहुंचा शेयर

रिलायंस ने पिछले महीने ही 21 नवंबर 2024 को 1,217.25 रुपये का 52 हफ्ते का निचला स्तर बनाया था.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी04:07 PM IST, 19 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Ind.) के शेयरों का प्रदर्शन अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. आज रिलायंस का शेयर NSE पर 1.82% की गिरावट के साथ 1,230.50 रुपये पर बंद हुआ है, जो कि इसके 52 हफ्ते के निचले स्तर (52 Week Low) के काफी करीब है. बीते दो महीनों में रिलायंस का शेयर करीब 10% तक टूट चुका है.

करीब 5 लाख करोड़ की मार्केट कैप साफ

रिलायंस ने पिछले महीने ही 21 नवंबर 2024 को 1,217.25 रुपये का 52 हफ्ते का निचला स्तर बनाया था, जिस तरह से आज गुरुवार को रिलायंस के शेयरों में गिरावट दिख रही थी, उससे तो ऐसा लगा कि गिरावट का ये स्तर भी टूट जाएगा, लेकिन इंट्राडे में ये 1,229 रुपये पर जाकर रुक गया, अंत में 1,230.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. जिस तेजी से रिलायंस के शेयरों में गिरावट आ रही है, ऐसे में शुक्रवार को इसके शेयरों पर नजर रहेगी.

RIL ने 8 जुलाई 2024 को 1,608.80 रुपये पर अपना ऑल टाइम हाई बनाया था, तब से लेकर अबतक रिलायंस का शेयर अपने पीक से करीब 30% टूट चुका है. जुलाई 2024 से लेकर अबतक रिलायं की करीब 5 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैप साफ हो चुकी है, जिसने निवेशकों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. जुलाई 2024 के पीक पर रिलायंस का मार्केट कैप 21.6 लाख करोड़ रुपये था, जो कि आज यानी 19 दिसंबर, 2024 को 16.65 लाख करोड़ रुपये है.

10 वर्षों में पहली बार देगी निगेटिव रिटर्न!

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले तीन महीनों में बाजार में बेहद कमजोर प्रदर्शन किया है और निवेशकों के लिए सबसे खराब बात ये है कि रिलायंस पिछले दस वर्षों में पहली बार सालाना निगेटिव रिटर्न देने की ओर बढ़ रही है.

निफ्टी 50 में 8% वेटेज का वेटेज रखनी वाली तीसरी सबसे प्रमुख इंडेक्स हैवीवेट पिछले तीन महीनों में 16% तक टूटी है. जिसने निफ्टी पर जबरदस्त दबाव बनाया और इस दौरान निफ्टी 5.5% से ज्यादा टूटा है. इस अवधि के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में योगदान के मामले में रिलायंस सबसे बड़ा लूजर है, इसके बाद ITC और HUL हैं.

रिलायंस के शेयरों का खराब प्रदर्शन उसकी AGM के बाद से ही शुरू हो गया था, जब कंपनी की ओर से रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो के मॉनिटाइजेशन को लेकर कोई साफ साफ समयसीमा नहीं बताई गई, जिससे शेयरधारकों को निराश हाथ लगी थी. हालांकि कंपनी ने निवेशकों को थोड़ा शांत करने के लिए AGM के दिन 1:1 के बोनस का ऐलान जरूर कर दिया,

लेकिन शेयरों का प्रदर्शन तब भी नहीं सुधरा. कंपनी ने 2014 के बाद पहली बार 2024 में अबतक 2.3% का निगेटिव रिटर्न दर्ज किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT