रुपये में गिरावट का स्तर जारी है. शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले अब तक के निम्नतम स्तर 83.50 रुपये तक पहुंच गया. 5 सितंबर 2023 के बाद रुपये में ये अब तक की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है.
बीते दिन यानी 9 नवंबर को रुपया अब तक के निचले स्तर 83.2925 तक पहुंचा था, जो आज के दिन टूटकर 83.5 के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया.
बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन रुपया इसके तुरंत बाद रिकवर हो गया और फिलहाल ये 83.38 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है.
BQ Prime को एक्सपर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, कई बैंक 83-83.30 रुपये की रेंज में डॉलर खरीद रहे थे, लेकिन आज के दिन ये रेंज टूट गई और एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब नई रेंज 83.65 रुपये की हो गई है. इस बिक्री में कई अन्य बैंक शामिल हो सकते हैं.
बैंकों के बड़ी संख्या में डॉलर बेचने को नियामकों के हस्तक्षेप के रूप में देखा जा सकता है. हाल ही में मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) में RBI गवर्नर ने कहा था कि वे रुपये में किसी भी तरह के भारी उतार-चढ़ाव के खिलाफ हैं. हम भारी मात्रा में फॉरेन रिजर्व रख रहे हैं, ताकि रुपये में किसी तरह के उतार-चढ़ाव को रोका जा सके.
शुक्रवार को फेस्टिव वीकेंड के चलते कई सारे ट्रेडर्स मार्केट में मौजूद नहीं है. लेकिन सोमवार को रुपये की असल प्रतिक्रिया देखने लायक होगी, जब बाजार खुलेगा और ट्रेडर्स मार्केट में होंगे.