डॉलर के मुकाबले रुपये ने मंगलवार को मजबूत शुरुआत की है, आज रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे मजबूत होकर 86.29 पर खुला. ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक रुपया सोमवार को 86.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
रुपये में ये मजबूती डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी की वजह से है. डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथग्रहण करने और उसके बाद हुए भाषण के बाद ही डॉलर इंडेक्स 1% तक गिर गया और 108 के नीचे फिसल गया.
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, डॉलर इंडेक्स, जो छह प्रमुख करेंसीज के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापता है, 1.04% गिरकर 108.21 पर था. डॉलर की कमजोरी का असर कच्चे तेल की कीमतों पर भी दिखा, जहां WTI क्रूड का वायदा 1.5% की गिरावट के साथ 76.74 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, वहीं ब्रेंट क्रूड वायदा कॉन्ट्रैक्ट 80.20 डॉलर प्रति बैरल पर सपाट था.
लगातार दो सेशन की कमजोरी के बाद, सोमवार को भी रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ था. हालांकि बंद होते होते रुपया सोमवार को रुपये ने अपनी बढ़त गंवा दी, लेकिन अंत में 4 पैसे मजबूत होकर 86.57 पर बंद हुआ. रुपया सोमवार को मजबूती के साथ 84.48 पर खुला था, शुक्रवार को रुपया 86.61 पर सेटल हुआ था.
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स में हेड ऑफ ट्रेजरी और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनिल कुमार भंसाली ने कहा, एक्सपोर्टर 86.25 पर स्टॉप लॉस के साथ इंतजार करना जारी रख सकते हैं क्योंकि डॉलर की मांग के कारण रुपया कमजोर स्थिति में है, जबकि इंपोर्टर्स सभी गिरावट में खरीदारी कर सकते हैं.