डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है और 5 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया. 28 अप्रैल के बाद से रुपये की वैल्यू में ये सबसे बड़ी मजबूती है.
28 अप्रैल के हफ्ते में रुपया 26.50 पैसे मजबूत होकर 81.83 पर पहुंच गया था. वहीं, इस हफ्ते रुपया करीब 22.88 पैसे मजबूत हुआ है.
आज रुपया, डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूती के साथ सुबह 11:33 बजे तक 82.32 पर ट्रेड कर रहा था.
फॉरेक्स एडवाइजरी फर्म मेकलाई फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) से लगातार नेट इनफ्लो, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सदस्यों की टिप्पणी और उम्मीद से बेहतर GDP डेटा के कारण रुपये में तेजी दर्ज की जा रही है.