ADVERTISEMENT

साम्ही होटल्स का IPO कल खुलेगा, निवेश से पहले जान लीजिए सबकुछ

साम्ही होटल्स ने 2019 में भी IPO के लिए अप्लाई किया था. कंपनी को IPO लाने की मंजूरी मिल गई थी, लेकिन उसने आगे बढ़ने का फैसला नहीं किया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:14 PM IST, 13 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

साम्ही होटल्स (Samhi Hotels) का IPO 14 सितंबर यानी कल खुल रहा है. होटल और एसेट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म साम्ही होटल्स की IPO के जरिए 1,370 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसमें से 1,200 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे. ये IPO 18 सितंबर तक खुला रहेगा.

साम्ही होटल्स ने 2019 में भी IPO के लिए अप्लाई किया था. कंपनी को IPO लाने की मंजूरी मिल गई थी, लेकिन उसने आगे बढ़ने का फैसला नहीं किया. एक बार फिर साल 2023 में कंपनी ने IPO के लिए एप्लीकेशन दी, जिसे मार्केट रेगुलेटर ने मंजूर कर लिया.

इसका लॉट साइज 119 शेयरों का है, यानी एक बार में कम से कम 119 शेयर खरीदने होंगे, अपर प्राइस बैंड पर आपको 14,994 रुपये का न्यूनतम निवेश करना होगा.

IPO की डिटेल

  • इश्यू खुलेगा - 14 सितंबर

  • इश्यू बंद - 18 सितंबर

  • लॉट साइज - 119 शेयर

  • फ्रेश इश्यू साइज - 1,200 करोड़ रुपये

  • OFS साइज - 170.10 करोड़ इक्विटी शेयर

  • फेस वैल्यू - 1 रुपये

  • प्राइस बैंड - 119-126 रुपये/शेयर

क्या काम करती है कंपनी?

साम्ही होटल्स एक होटल ऑनरशिप और एसेट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म है. कंपनी के होटलों के पोर्टफोलियो में 31 ऑपरेटिंग होटल्स शामिल हैं. ये बेंगलुरू, हैदराबाद, NCR, चेन्नई और पुणे जैसी जगहों पर मौजूद हैं. कंपनी ने जो रणनीति अपनाई है, उसके तहत वो होटलों का अधिग्रहण करके अपने कारोबार का विस्तार करती है. कंपनी प्रॉपर्टीज को अपग्रेड भी करती है.

कंपनी ने अपने होटल पोर्टफोलियो को तीन अलग-अलग वर्गों- अपर अपस्केल एंड अपस्केल, अपर मिड-स्केल और मिड-स्केल में बांटा है. FY23 में उनकी कुल इनकम में से 51.14% अपर-मिडस्केल और मिड-स्केल होटलों से आती है. जबकि, अपर-अपस्केल एंड अपस्केल होटलों का कुल रेवेन्यू में योगदान 47.35% है.

IPO से मिलने वाले 1200 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी द्वारा लिए गए कर्जों का भुगतान करने के लिए किया जाएगा.

VIDEO: साम्ही होटल्स के मैनेजमेंट के साथ पूरा इंटरव्यू

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT