SEBI Warning on SME Stocks: रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के IPO के बंपर सब्सक्रिप्शन ने SEBI को भी झकझोर दिया है. मार्केट रेगुलेटर ने बुधवार को SME स्टॉक्स पर एडवाइजरी जारी करते हुए कई बड़ी बातें कहीं. SEBI ने कहा कई SMEs पॉजिटिव सब्जबाग का इस्तेमाल कर निवेशकों को लुभा रहे हैं. लिस्टिंग के बाद कुछ कंपनियां अपने बिजनेस के बारे में अनरियलिस्टिक (गलत) अनुमान बता रही हैं. साथ ही कुछ कंपनियां अपने बिजनेस को बढ़ा-चढ़ाकर बता रही हैं, जिससे निवेशकों का फायदा उठाया जा सके. बाजार रेगुलेटर ने ये भी नोट किया कि शेयर में तेजी के बाद स्टॉक स्प्लिट, बोनस के जरिए निवेशकों को लुभा रही हैं.
एडवाइजरी के मुताबिक, कुछ SME कंपनियों के प्रोमोटर बढ़ी कीमतों का फायदा उठाकर अपने शेयर बेच रहे हैं. निवेशकों के हितों के ध्यान रखते हुए SEBI ने कहा ज्यादातर SME कंपनियां मार्केट ऑपरेटरों के जरिए इस तरह की प्रैक्टिस कर रही हैं. रेगुलेटर ने निवेशकों को भी सलाह देते हुए कहा है कि SME कंपनियों में पैसे लगाने से पहले सावधानी बरतें.
पिछले एक दशक में SME प्लेटफॉर्म के जरिए 14,000 करोड़ रुपये जुटाये गए हैं, जिसमें से 6000 करोड़ रुपये साल 2023-24 में ही जुटाये गए हैं.
लिस्टिंग के बाद कुछ कंपनियां अपने बिजनेस के बारे में अनरियलिस्टिक (गलत) अनुमान बता रही हैं
कुछ SME कंपनियां अपने बिजनेस को बढ़ा-चढ़ाकर बता रही हैं
स्टॉक स्प्लिट, बोनस के जरिए निवेशकों को लुभा रही हैं कंपनियां
निवेशकों को पॉजिटिव सब्जबाग दिखाकर SME कंपनियों में निवेश कराया जा रहा है
कुछ SME कंपनियों के प्रोमोटर बढ़ी कीमतों का फायदा उठाकर अपने शेयर बेच रहे हैं
ज्यादातर SME कंपनियां मार्केट ऑपरेटरों के जरिए इस तरह की प्रैक्टिस कर रही हैं
निवेशकों से SME कंपनियों में पैसे लगाने से पहले सावधानी बरतने की सलाह
SEBI का ये एडवाइजरी रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के IPO को देखते हुए आई है. कंपनी के IPO को 400 गुने से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिला था, जो सबको हैरान तो कर ही रहा है, मगर संदेह भी पैदा कर रहा है. सिर्फ 2 शोरूम और 8 कर्मचारियों के साथ यामाहा डीलरशिप वाली कंपनी ने निवेशकों से ₹12 करोड़ मांगे, मगर बोलियां मिलीं 5,022 करोड़ रुपये की.
रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के सब्सक्रिप्शन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डिबेट छेड़ दी है. हर छोटा-बड़ा जानकार इस पर अपनी राय दे रहा है. कुल मिलाकर इस SME IPO ने सोशल मीडिया पर धूम मचा कर रखी है.