ADVERTISEMENT

Market Closing: गिरावट के साथ बाजार बंद, सेंसेक्स 536, निफ्टी 148 अंक टूटा

सेंसेक्स 0.75% या 536 अंक टूटकर 71,357 पर बंद हुआ. निफ्टी 0.69% या 148 अंक टूटकर 21,517 पर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी04:17 PM IST, 03 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान पर बंद हुए. सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. दिन में कभी-कभी बाजार ने कमजोरी से उबरने की कोशिश की, मगर उसे कामयाबी नहीं मिली. हर उछाल पर मुनाफावसूली होती रही.

अगर अदाणी ग्रुप और बजाज ग्रुप के शेयरों का सपोर्ट नहीं होता तो गिरावट ज्यादा रहती. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चलते अदाणी ग्रुप शेयरों में जबरदस्त तेजी नजर आई. बजाज ऑटो के शेयरों के बायबैक करने की खबर के बाद शेयर करीब 5% की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी

अदाणी ग्रुप के शेयरों ने निवेशकों की दौलत में 1.18 लाख करोड़ रुपये जोड़े. इंट्राडे में इससे ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15.62 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि आखिरी में मार्केट कैप में बढ़त 63,703 करोड़ रुपये रह गई. बुधवार को ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15.08 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

सेंसेक्स दिन के निचले स्तर के करीब बंद

सेंसेक्स गिरावट के साथ 71,833 पर खुला. इंट्रा-डे में सेंसेक्स 71,304 के निचले स्तर तक पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.75% या 536 अंक टूटकर 71,357 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

निफ्टी दिन के निचले स्तर के करीब बंद

निफ्टी गिरावट के साथ 21,661 पर खुला. निफ्टी टूटकर 21,500 के इंट्राडे लो तक पहुंचा. निफ्टी 0.69% या 148 अंक टूटकर 21,517 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 32 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

बजाज ऑटो (+4.55%)

अदाणी एंटरप्राइजेज (+2.48%)

अदाणी पोर्ट्स (+1.58%)

सिप्ला (+1.56%)

ITC (+1.51%)

TOP LOSERS

हिंडाल्को (-3.82%)

JSW स्टील (-3.77%)

टाटा स्टील (-3.30%)

LTI माइंडट्री (-3.03%)

टेक महिंद्रा (-2.90%)

कुछ सेक्टर चढ़े, कुछ टूटे

बैंक निफ्टी 0.12%, प्राइवेट बैंक 0.05% टूटे. ऑटो 0.12% टूटा. IT में 2.52% की गिरावट रही. हालांकि, फार्मा 0.61% चढ़ा. तेल में भी 0.55% की तेजी रही. रियल्टी 1.23% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,198 शेयर चढ़े और 1,638 टूटे. 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT