ADVERTISEMENT

Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद

सेंसेक्स 89 अंक चढ़कर 74,006 पर और निफ्टी 36 अंक चढ़कर 22,502 पर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी01:15 PM IST, 18 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय शेयर बाजार शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग के दिन हल्की बढ़त के साथ बंद हुए. आज BSE और NSE की प्राइमरी और डिजास्टर रिकवरी साइट (DR site) पर ट्रेडिंग हुई. पहले हाफ में प्राइमरी और दूसरे हाफ में DR साइट पर ट्रेडिंग हुई. बाजार में दोनों हाफ में सीमित दायरे में कारोबार नजर आया.

मार्केट रेगुलेटर SEBI की गाइडलाइंस के बाद ये स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित जा रहा है. SEBI की गाइडलाइंस के हिसाब से NSE और BSE को DR साइट तैयार करनी थी, जिसके बाद एक्सचेंजेज ने इससे जुड़ा फ्रेमवर्क तैयार किया है.

सेंसेक्स 74,000 के करीब बंद

पहले हाफ में सेंसेक्स लगभग सपाट होकर 73,921 पर खुला. 45 मिनट के पहले हाफ में बाजार में सीमित दायरे में कारोबार नजर आया. सेंसेक्स करीब 100 अंक के दायरे में कारोबार करता नजर आया. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 0.06% या 43 अंक चढ़कर 73,960 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही. 30 दिन का एवरेज वॉल्यूम 11.69 मिलियन के मुकाबले पहले हाफ में BSE30 इंडेक्स का वॉल्यूम 0.54 मिलियन रहा.

दूसरे हाफ में सेंसेक्स में हल्की बढ़त नजर आई. ये 0.31% चढ़कर 74,150 पर पहुंचा. हालांकि, दूसरे हाफ में सीमित दायरे में ही कारोबार नजर आया. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स कल की क्लोजिंग की तुलना में 0.12% या 89 अंक चढ़कर 74,006 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही. 30 दिन का एवरेज वॉल्यूम 11.69 मिलियन के मुकाबले दूसरे हाफ तक BSE30 इंडेक्स का वॉल्यूम 0.56 मिलियन रहा.

निफ्टी 22,500 के करीब बंद

पहले हाफ में निफ्टी की शुरुआत अच्छी रही. निफ्टी 0.21% या 47 अंक चढ़कर 22,513 पर खुला. बाजार में पहले हाफ में सीमित दायरे में कारोबार नजर आया. इस बीच निफ्टी 22,520.25 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. निफ्टी 0.07% या 16 अंक चढ़कर 22,482 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 30 दिन का वॉल्यूम एवरेज 315.76 मिलियन रहा, जबकि पहले हाफ तक वॉल्यूम 9.57 मिलियन रहा.

दूसरे हाफ में निफ्टी में हल्की बढ़त नजर आई. निफ्टी 0.14% या 32 अंक चढ़कर 22,498 पर पहुंचा. बाजार में दूसरे सेशन में सीमित दायरे में कारोबार नजर आया. निफ्टी करीब 50 अंक के दायरे में कारोबार करता रहा. कारोबार बंद होने पर निफ्टी 0.16% या 36 अंक चढ़कर 22,502 पर बंद हुआ. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 30 दिन का वॉल्यूम एवरेज 315.76 मिलियन रहा, जबकि आज के दिन वॉल्यूम 19.3 मिलियन रहा.

TOP GAINERS

  • नेस्ले इंडिया (+2.23%)

  • पावरग्रिड (+0.91%)

  • टाटा मोटर्स (+0.88%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+0.70%)

  • हिंडाल्को (+0.66%)

TOP LOSERS

  • JSW स्टील (-1.79%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-0.42%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (-0.37%)

  • LTIमाइंडट्री (-0.24%)

  • मारुति (-0.23%)

सभी सेक्टरों में रही तेजी

निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा 1.24% चढ़ा. निफ्टी रियल्टी में 0.78%, निफ्टी फार्मा में 0.67% की तेजी रही. निफ्टी PSU बैंक 0.67% उछला.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

निफ्टी मिडकैप100 0.51% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा भारत डायनामिक्स 5% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.82% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा कोचीन शिपयार्ड 5% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,440 शेयर चढ़े जबकि 1,037 टूटे. 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT