ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 172 अंक गिरकर बंद, IT, इंफ्रा में बिकवाली

बाजार अच्छी तेजी के साथ खुला. मगर सुबह 10 बजे के बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हुई, जो बढ़ती चली गई. दोपहर 1.50 बजे के करीब निफ्टी निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 733 और निफ्टी 172 अंक गिरकर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी04:10 PM IST, 03 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत थे. अमेरिका और एशिया में हर जगह बढ़त थी, ऐसे में हमारे बाजार भी तेजी के साथ खुले. खुलते ही निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर भी पहुंचा. लेकिन सुबह 10 बजे के बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हुई, जो दिन बढ़ने के साथ बढ़ती ही चली गई. दोपहर 1.50 बजे के करीब निफ्टी निचले स्तर पर पहुंचा. तब निफ्टी दिन की ऊंचाई से 446 अंक टूट गया था. इन्हीं स्तरों से कुछ रिकवरी भी आई, मगर आखिर में सेंसेक्स 733 और निफ्टी 172 अंक गिरकर बंद हुआ.

नतीजे के बाद कोल इंडिया का शेयर 4.76% चढ़कर 475 रुपये पर बंद हुआ. BHEL 4.19% की तेजी के साथ 305 रुपये पर पहुंच गया.

नतीजों के बाद कोफोर्ज 10.03% टूटकर 4,485 रुपये पर बंद हुआ. अनुमान से खराब रिजल्ट की वजह से MRF 4.08% गिरकर 1,28,400 रुपये पर पहुंच गया. ओबरॉय रियल्टी 3.54% की गिरावट के साथ 1,475 रुपये पर पहुंच गया.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.35% की गिरावट

TOP LOSERS

  • कोफोर्ज (-10.03%)

  • MRF (-4.08%)

  • ओबरॉय रियल्टी (-3.54%)

  • आदित्य बिड़ला फैशन एंड रियल्टी (-3.43%)

  • GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर (-2.89%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.49% की गिरावट दिखी

TOP LOSERS

  • HFCL (-3.86%)

  • रेमंड (-3.49%)

  • ज्योति लैब्स (-3.11%)

  • सीएट (-2.93%)

  • स्वान एनर्जी (-2.73%)

सेंसेक्स 73,900 के नीचे बंद

सेंसेक्स 74,801 पर खुला. कारोबार में ये 75,018 के निचले स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.98% या 733 अंक गिरकर 73,878 पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,500 के नीचे बंद

निफ्टी 22,766 पर खुला. ये 22,348 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.76% या 172 अंक की गिरावट के साथ 22,476 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 35 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • कोल इंडिया (+4.76%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+1.54%)

  • ONGC (+1.17%)

  • अपोलो हॉस्पिटल (+0.93%)

  • हिंडाल्को (+0.72%)

TOP LOSERS

  • L&T (-2.76%)

  • मारुति सुजुकी (-2.55%)

  • नेस्ले इंडिया (-2.24%)

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (-2.12%)

  • भारती एयरटेल (-2.00%)

ज्यादातर सेक्टर गिरावट के साथ बंद

बैंक निफ्टी 0.62% गिरा. ऑटो 0.85% गिरा. IT शेयर 0.89% गिरे. रियल्टी में 1.03% की गिरावट आई. PSU बैंक 0.76% टूटा.

इस हफ्ते बैंक निफ्टी 1.5% चढ़ा. ऑटो में 1.94% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,531 शेयर चढ़े और 2,302 शेयर टूटे. 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT