भारतीय शेयर बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद हुए. प्री-ओपन में बाजार शानदार तेजी के साथ खुले और ये पूरे दिन जारी रही. सेंसेक्स 65,600 और निफ्टी 19,675 के पार बंद होने में कामयाब रहे. बाजार इसके साथ ही 4 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद हुए. इस बढ़त में सभी सेक्टरों ने अपना योगदान किया, जिसमें फाइनेंशियल, IT, तेल और ऑटो ने बाजार को लीड किया.
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत भी मजबूत रही. सेंसेक्स 65,400 के पार खुला. निफ्टी 19,650 के लेवल के पार खुला. बाजार में तेजी रही. इस बीच, मणप्पुरम फाइनेंस शेयर, गैब्रिएल इंडिया शेयर, निफ्टी स्मॉलकैप250 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे. इसके साथ ही ASK ऑटोमोटिव 8% प्रीमियम के साथ 304.9 रुपये पर BSE पर लिस्ट हुआ.
सेंसेक्स मजबूती के साथ 65,462 पर खुला, हालांकि इंट्राडे में ये 65,374 के इंट्राडे लो तक भी गया, फिर 65,668 के इंट्राडे हाई तक भी पहुंचा. करीब 300 अंक के दायरे में कारोबार करता सेंसेक्स 1.14% या 742 अंक चढ़कर 65,676 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली रही.
निफ्टी की शुरुआत मजबूत रही और ये 19,651 पर खुला. बाजार में शुरुआती उतार-चढ़ाव से ये 19,580 के निचले स्तर तक पहुंचा. वहीं, बाजार में पूरे दिन आने वाली तेजी से ये 19,678 के इंट्राडे हाई तक गया. करीब 100 के बीच कारोबार करता निफ्टी 1.19% या 232 अंक चढ़कर 19,676 पर बंद हुआ. इसके 45 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
आयशर मोटर्स (+5.57%)
टेक महिंद्रा (+3.75%)
हिंडाल्को (+3.67%)
टाटा मोटर्स (+2.8%)
इंफोसिस (+2.69%)
TOP LOSERS
बजाज फाइनेंस (-1.86%)
इंडसइंड बैंक (-1.04%)
पावरग्रिड (-1.01%)
बैंक निफ्टी 0.71%, प्राइवेट बैंक 0.65% और PSU बैंक 0.45% चढ़े. इसके साथ ही मेटल में 1.17%, ऑटो में 1.73% की तेजी रही. रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 2.95% चढ़कर बंद हुआ. इसके साथ ही ये 684.3 के 15 साल के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा.
निफ्टी मिडकैप100 0.96% चढ़ा और इसके 71 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप100 1.32% चढ़ा और इसके 72 शेयरों में खरीदारी रही.
BSE सेंसेक्स में 2,277 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, 1,473 शेयरों में बिकवाली रही. 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.