ADVERTISEMENT

Market Closing: बजट के एक दिन बाद बाजार तेजी के साथ बंद; निफ्टी 156 अंक चढ़ा, इंफ्रा शेयरों में तेजी

बाजार तेजी के साथ खुला. दिन भर तेजी बनी रही. निफ्टी ने दिन में रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. एक वक्त निफ्टी 395 अंक चढ़ चुका था, मगर पौन 12 बजे के करीब बाजार में मुनाफावसूली होने लगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:17 PM IST, 02 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बजट के एक दिन बाद शुक्रवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बजट को लेकर बाजार ने सकारात्मक रुख रखा. सेंसेक्स 440 और निफ्टी 156 अंक चढ़कर बंद हुआ. बाजार तेजी के साथ खुला था. दिन में निफ्टी 50 ने 22,126.80 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. एक वक्त निफ्टी 395 अंक चढ़ चुका था, मगर पौन 12 बजे के करीब बाजार में मुनाफावसूली होने लगी. डेढ़ बजते-बजते निफ्टी दिन की ऊंचाई से ढाई सौ अंक फिसल चुका था. यहां आकर बाजार कुछ स्थिर हुआ और आखिर में भी निफ्टी डेढ़ सौ चढ़कर बंद हुआ.

बजट के बाद इंफ्रा शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. GMR एयरपोर्ट्स 7.46%, IRB इंफ्रा 2.92%, इंजीनियर्स इंडिया 6.31% और अदाणी पोर्ट्स 3.58% चढ़कर बंद हुआ. वहीं रिन्यूएबल शेयरों में भी बजट के बाद उछाल आया. KPI ग्रीन 5.00%, अदाणी ग्रीन 0.36%, टाटा पावर 0.45% की तेजी के साथ बंद हुए. पेटीएम का शेयर 20% गिरकर 487.2 रुपये पर बंद हुआ.

सेंसेक्स 72,000 के ऊपर बंद

सेंसेक्स तेजी के साथ 71,977 पर खुला. दिन में तेजी बनी रही और ये 73,089 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.61% या 440 अंक की तेजी के साथ 72,085 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही.

निफ्टी 21,900 के नीचे बंद

निफ्टी की भी तेजी के साथ 21,813 से शुरुआत हुई. दिन में ये 22,126.8 के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर तक पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.72% या 156 अंक चढ़कर 21,854 पर बंद हुआ. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • BPCL (+9.55%)

  • पावरग्रिड (+4.59%)

  • ONGC (+3.84%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+3.58%)

  • NTPC (+3.28%)

TOP LOSERS

  • EICHER मोटर्स (-2.50%)

  • एक्सिस बैंक (-1.53%)

  • HDFC लाइफ (-1.40%)

  • HDFC बैंक (-1.39%)

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (-0.87%)

ज्यादातर सेक्टर चढ़े

निफ्टी बैंक 0.47% गिरा. निफ्टी ऑटो 0.27% चढ़ा. IT में 2.16% की तेजी आई. ऑयल एंड गैस 3.58% चढ़ा. हफ्ते में बैंक, ऑटो, रियल्टी में तेजी देखी गई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,036 शेयर चढ़े और 1,811 शेयर टूटे. 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT