ADVERTISEMENT

Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी

बाजार तेजी के साथ खुला. दिनभर ये तेजी बनी रही. आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद हुआ. दरअसल लोगों ने गुरुवार की गिरावट का फायदा उठाया और निचले स्तरों पर शेयरों की खरीदारी की.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:08 PM IST, 10 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए संकेत मिलेजुले थे. गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे, जबकि शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में बड़े एशियाई बाजारों भी ठीक-ठाक तेजी दिख रही थी.

इन संकेतों से बाजार तेजी के साथ खुला. दिनभर ये तेजी बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 260 और निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद हुआ. दरअसल लोगों ने गुरुवार की गिरावट का फायदा उठाया और निचले स्तरों पर शेयरों की खरीदारी की. बाजार को शॉर्ट कवरिंग का भी कुछ फायदा मिला.

बाजार को बैंक और IT शेयरों का जरा भी सहारा नहीं मिला और उल्टा निफ्टी IT इंडेक्स 0.82% गिरकर बंद हुआ.

UPL 7.41% की तेजी के साथ 501 रुपये पर बंद हुआ. अनुमान से बेहतर नतीजों के बाद पॉलीकैब 6.49% चढ़कर 6,180 रुपये पर पहुंच गया. अक्षय तृतीया के दिन मणप्पुरम फाइनेंस 5.13% की तेजी के साथ 174 रुपये पर बंद हुआ.

बिरलासॉफ्ट 3.28% गिरकर 584 रुपये पर बंद हुआ. नतीजों के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 3.28% गिरकर 584.5 रुपये पर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.86% की तेजी

TOP GAINERS

  • UPL (+7.41%)

  • JSW एमर्जी (+7.03%)

  • पॉलीकैब इंडिया (+6.49%)

  • डॉ लाल पैथ लैब्स (+5.31%)

  • पेटीएम (+5.00%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.69% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • IIFL फाइनेंस (+6.27%)

  • RR काबेल (+5.82%)

  • मणप्पुरम फाइनेंस (+5.13%)

  • जेनसार टेक्नोलॉजीज (+4.22%)

  • JBM ऑटो (+4.08%)

सेंसेक्स 72,600 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 72,475 पर खुला. कारोबार में ये 72,946 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.36% या 260 अंक चढ़कर 72,664 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,000 के ऊपर बंद

निफ्टी 21,991 पर खुला. ये 22,131 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.44% या 98 अंक की तेजी के साथ 22,055 पर बंद हुआ. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • BPCL (+4.50%)

  • पावरग्रिड (+2.45%)

  • NTPC (+2.41%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+2.35%)

  • आयशर मोटर्स (+2.23%)

TOP LOSERS

  • TCS (-1.65%)

  • सिप्ला (-1.38%)

  • LTI माइंडट्री (-1.27%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (-1.22%)

  • इंफोसिस (-0.95%)

ज्यादातर सेक्टर तेजी के साथ बंद

मेटल शेयरों में 1.54% की तेजी आई. ऑयल और गैस 1.22% चढ़े. FMCG में 1.19% का उछाल आया. निफ्टी बैंक 0.14% गिरा.

इस हफ्ते के दौरान ज्यादातर सेक्टरों में गिरावट देखने को मिला. PSU बैंक 6.06% गिरा. ऑयल और गैस 3.92% टूटा. निफ्टी बैंक में 3.01% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,189 शेयर चढ़े और 1,612 शेयर टूटे. 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT