ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 173 अंक चढ़कर बंद, मेटल शेयरों में खरीदारी

बाजार तेजी के साथ खुला. सुबह 10 बजे और 11.30 बजे के बीच बाजार ऊंचाई पर पहुंचा. उसके बाद बाजार में थोड़ा दबाव देखने को मिला. आखिर में सेंसेक्स 539 और निफ्टी 173 अंक चढ़कर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:14 PM IST, 21 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ. बाजारों के लिए आज संकेत तेजी के ही थे. एशिया में दमदार शुरुआत हुई थी. अमेरिका में डाओ सहित सभी इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए थे. GIFT Nifty में भी करीब 1% की तेजी के साथ कारोबार हुआ. इसकी वजह से बाजार तेजी के साथ खुला. सुबह 10 बजे और 11.30 बजे के बीच बाजार ऊंचाई पर पहुंचा. उसके बाद बाजार ऊंचाई से नीचे आया. बाजार में थोड़ा दबाव देखने को मिला. आखिर में सेंसेक्स 539 और निफ्टी 173 अंक चढ़कर बंद हुआ.

मुथूट फाइनेंस 6.66% की तेजी के साथ 1,428 रुपये पर बंद हुआ. हिंदुस्तान कॉपर शेयर 7.46% के उछाल के साथ 275 रुपये पर पहुंच गया. GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रा का शेयर 6.23% की तेजी के साथ 79 रुपये पर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर चढ़े

निफ्टी मिडकैप 2.43% चढ़कर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • CG पावर एंड इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशंस (+8.39%)

  • पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (+7.01%)

  • सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स (+6.37%)

  • REC (+6.08%)

  • BHEL (+5.65%)

निफ्टी स्मॉलकैप में 2.51% की तेजी दिखी.

TOP GAINERS

  • BSE (+10.83%)

  • IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (+9.64%)

  • इंटलेक्ट डिजाइन एरेना (+8.37%)

  • हिंदुस्तान कॉपर (+7.46%)

  • सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (+6.78%)

सेंसेक्स 72,600 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 72,507 पर खुला. कारोबार में ये 72,882 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. आखिर में सेंसेक्स 0.75% या 539 अंक की तेजी के साथ 72,641 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,000 के ऊपर बंद

निफ्टी 21,989 पर खुला. ये 22,080 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.79% या 172 अंक बढ़कर 22,012 पर बंद हुआ. इसके 40 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • NTPC (+3.62%)

  • BPCL (+3.59%)

  • पावर ग्रिड (+3.38%)

  • टाटा स्टील (+3.12%)

  • कोल इंडिया (+3.09 %)

TOP LOSERS

  • एयरटेल (-0.71%)

  • HDFC लाइफ (-0.62%)

  • मारुति सुजुकी (-0.36%)

  • ICICI बैंक (-0.28%)

  • ONGC (-0.27%)

ज्यादातर सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी 0.81%, ऑटो 1.44% चढ़ा. मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा 2.44% की तेजी आई. PSU बैंक 2.14% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,757 शेयर चढ़े और 1,064 शेयर टूटे. 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT