ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी निचले स्तरों से 283 अंक चढ़कर बंद, बैंकों ने भरा दम

बाजार कमजोर खुले, सुबह 10.45 तक निफ्टी करीब 235 अंक टूट गया था. लेकिन इन्हें स्तरों से बाजार में रिकवरी आई. इस रिकवरी का सारा श्रेय गृहमंत्री अमित शाह को जाता, जिन्होंने NDA की जीत का भरोसा दिलाया और कहा कि 'खरीद कर रख लीजिए, 4 जून के बाद शेयर बाजार चढ़ेगा'
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:17 PM IST, 13 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. और इस रिकवरी का सारा श्रेय गृहमंत्री अमित शाह को जाता है. उन्होंने बाजार की गिरावट पर NDTV से खास बातचीत में कहा कि 'खरीद कर रख लीजिए, 4 जून के बाद शेयर बाजार चढ़ेगा'. इस बयान के टीवी पर चलने के बाद बाजार ने करवट बदल ही और धीरे-धीरे रिकवरी आने लगी.

निफ्टी 10.45 बजे के करीब 235 अंक टूटकर दिन के निचले स्तरों पर पहुंच गया था. मगर इसी स्तर से रिकवरी भी आने लगी. दोपहर पौने दो बजे के करीब निफ्टी हरे निशान में आ गया और आखिर में सेंसेक्स 112 और निफ्टी 49 अंक चढ़कर बंद हुआ.

बाजार में रिकवरी कितनी अच्छी थी, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि निफ्टी दिन के निचले स्तर से 283 अंक ऊपर बंद हुआ.

Q4 नतीजों के बाद ABB इंडिया 11.2% चढ़कर 7,982 रुपये पर बंद हुआ. सीमेंस 7.68% की तेजी के साथ 6,642 रुपये पर पहुंच गया. अच्छे रिजल्ट के बाद डॉ लाल पैथ लैब्स 6.10% चढ़कर 2,491 रुपये पर बंद हुआ.

अच्छे नतीजों के बावजूद टाटा मोटर्स 8.34% गिरकर 959 रुपये पर बंद हुआ. दरअसल नुवामा जैसी ब्रोकरेजेज ने नतीजों को अनुमान से कम बताया है. IGL 2.38% गिरकर 435 रुपये पर पहुंच गया.

सेंसेक्स 72,700 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 72,476 पर खुला. कारोबार में ये 71,866 के निचले स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.15% या 112 अंक चढ़कर 72,776 पर बंद हुआ. इसमें निचले स्तर से 910 अंक की रिकवरी आई. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,100 के ऊपर बंद

निफ्टी 22,028 पर खुला. ये 21,821 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.22% या 49 अंक की तेजी के साथ 22,104 पर बंद हुआ. निचले स्तर से 283 अंकों की रिकवरी आई. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • सिप्ला (+6.08%)

  • एशियन पेंट्स (+3.85%)

  • HDFC लाइफ इंश्योरेंस (+3.57%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+3.27%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+3.03%)

TOP LOSERS

  • टाटा मोटर्स (-8.34%)

  • BPCL (-1.72%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-1.67%)

  • कोल इंडिया (-1.15%)

  • NTPC (-1.13%)

मिडकैप चढ़ा, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.41% की तेजी

TOP GAINERS

  • UPL (+7.59%)

  • डॉ लाल पैथ लैब्स (+6.10%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (+5.47%)

  • अरबिंदो फार्मा (+4.78%)

  • ल्यूपिन (+4.69%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.43% की गिरावट दिखी

TOP LOSERS

  • टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (-4.49%)

  • प्राज इंडस्ट्रीज (-3.88%)

  • JBM ऑटो (-3.27%)

  • टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (-2.84%)

  • कोचीन शिपयार्ड (-2.68%)

ज्यादातर सेक्टर तेजी के साथ बंद

फार्मा में 1.77% की तेजी आई. मेटल शेयर 1.31% चढ़े. ऑटो शेयरों में 1.68% की गिरावट आई. PSU बैंक 1.23% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,780 शेयर चढ़े और 2,176 शेयर टूटे. 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT