ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 203 अंक चढ़कर बंद, IT, रियल्टी में खरीदारी

आखिरी घंटे में आई रिकवरी से सेंसेक्स दिन के निचले स्तरों से 1,134 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी में निचले स्तरों से 350 अंकों का उछाल दिखा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:19 PM IST, 16 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ. गुरुवार को इसमें शानदार रिकवरी देखने को मिली. कारोबार की शुरुआत निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ हुई थी, मगर शुरुआती घंटे में बाजार पर दबाव बन गया. साढ़े 10 बजे तक बाजार फिसल लाल निशान में आ गया. डेढ़ बजे के करीब निफ्टी करीब 140 अंक टूट चुका था, मगर दोपहर ढाई बजे के करीब बाजार ने एक बार फिर दम भरा और अचानक सिर्फ आधे घंटे में निफ्टी दिन के निचले स्तरों से करीब-करीब 350 अंक रिकवर कर गया.

चुनाव आयोग की प्रेस रिलीज बनी सहारा

यूं तो बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे थे, मगर इनको मजबूती आई चुनाव आयोग की उस प्रेस रिलीज से, जिसमें उसने पहले चार चरणों के चुनावों में करीब 67% मतदान दिखाया है. इससे कम मतदान से सरकार विरोधी लहर की आशंका कुछ कम हुई. इससे आखिरी घंटे में जोरदार रिकवरी आई. इस रिकवरी को वीकली एक्सपायरी के दिन हुई शॉर्ट कवरिंग से भी सपोर्ट मिला. आखिर में सेंसेक्स 677 और निफ्टी 203 अंक चढ़कर बंद हुआ.

अच्छे नतीजों के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 10.89% चढ़कर 4,638 रुपये पर बंद हुआ. ऑबेरॉय रियल्टी 9.33% की तेजी के साथ 1,721 रुपये पर पहुंच गया. MphasiS 4.21% की तेजी के साथ 2,370 रुपये पर बंद हुआ.

बंधन बैंक 5.11% की गिरावट के साथ 180 रुपये पर बंद हुआ. केनरा बैंक 4.29% गिरकर 114 रुपये पर पहुंच गया.

सेंसेक्स 73,600 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 73,338 पर खुला. कारोबार में ये 72,530 के निचले स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.93% या 677 अंक चढ़कर 73,664 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही. सेंसेक्स में निचले स्तरों से 1,134 अंक की रिकवरी आई.

निफ्टी 22,400 के ऊपर बंद

निफ्टी 22,319 पर खुला. ये 22,054 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.92% या 203 अंक की तेजी के साथ 22,404 पर बंद हुआ. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही. इसमें निचले स्तरों से 350 अंक की रिकवरी देखने को मिली.

TOP GAINERS

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+3.98%)

  • टाटा कंज्यूमर (+2.76%)

  • भारती एयरटेल (+2.60%)

  • LTI माइंडट्री (+2.47%)

  • टेक महिंद्रा (+2.31%)

TOP LOSERS

  • मारुति सुजुकी (-2.15%)

  • SBI (-0.98%)

  • टाटा मोटर्स (-0.86%)

  • पावर ग्रिड (-0.81%)

  • BPCL (-0.81%)

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.88% की तेजी

TOP GAINERS

  • ऑबेरॉय रियल्टी (+9.33%)

  • पॉलिसीबाजार (+5.41%)

  • MphasiS (+4.21%)

  • LIC हाउसिंग फाइनेंस (+3.93%)

  • भारत डायनेमिक्स (+3.34%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.84% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (+9.30%)

  • NCC (+8.71%)

  • इरकॉन इंटरनेशनल (+7.97%)

  • ब्लूस्टार (+7.50%)

  • रेडिको खेतान (+6.23%)

ज्यादातर सेक्टर तेजी के साथ बंद

IT 1.66% चढ़ा. रियल्टी में 1.63% की तेजी देखने को मिली. निफ्टी बैंक 0.61% चढ़ा. PSU बैंक में 0.88% की गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,127 शेयर चढ़े और 1,704 शेयर टूटे. 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT